(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में वीरवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस रोचक और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल ने की l
प्रतियोगिता में पांच टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें से राजनीति विज्ञान विभाग की टीम ए (ननिता, निकिता, सुषमा) ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम ने अपनी बुद्धिमत्ता और त्वरित उत्तरों से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। द्वितीय स्थान पर टीम डी की (हिमांशु – एम.ए. अंग्रेज़ी, अमित – बी.एससी. (नॉन मेडिकल), जतिन – बी.कॉम) रही, जबकि तृतीय स्थान टीम ई से (पूजा – एम.ए. राजनीति विज्ञान, सोफिया – बी.कॉम, आचूकी – बी.कॉम) ने हासिल किया। प्रतियोगिता में हरियाणवी बोली के शब्दों को भी प्रश्नों में शामिल किया गया, जिससे माहौल अत्यधिक रोचक हो गया।
छात्रों और दर्शकों की जबरदस्त भागीदारी ने आयोजन को यादगार बना दिया
छात्रों और दर्शकों की जबरदस्त भागीदारी ने आयोजन को यादगार बना दिया। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने अपनी ज्ञान क्षमता और तर्कशक्ति का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे माहौल ज्ञानवर्धक और रोमांचक बन गया। इस अवसर पर डॉ. सुखवीर सिंह, डॉ. अजय वशिष्ठ, डॉ. बजरंग, अनिरुद्ध पूनियां, विजय, डॉ. अशोक, डॉ. सीमा, डॉ. अंजू, राजेंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल ने विजेता टीमों को सम्मानित कर बधाई दी और विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में नियमित रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनकी तार्किक शक्ति और आत्मविश्वास को भी मजबूत करते हैं।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसे और अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारा जा सके। प्रतियोगिता का सफल आयोजन महाविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रहा, जिसने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान की।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : श्याम बाबा का फाल्गुन सतरंगी वार्षिक मेले को लेकर श्याम भक्तों का उत्साह चरम पर