• समस्त पंजाबी महापंचायत में टिकट नहीं दिए जाने पर आर-पार की लड़ाई का ऐलान

(Bhiwani News) भिवानी। विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों को आंख मूंद कर समर्थन देने वाला पंजाबी समाज अबकी बार भिवानी में राजनीतिक दलों से आर-पार के मूड में दिखाई दे रहा है और समाज ने कांग्रेस व भाजपा द्वारा उनके उम्मीदवार को टिकट न देने की स्थिति में चुनाव में कड़ा रूख अख्तियार करने का फैसला लिया है। यह फैसला स्थानीय कमला नगर में आयोजित समस्त पंजाबी महापंचायत में मंगलवार को लिया गया। महापंचायत की अध्यक्षता वरिष्ठ पंजाबी नेता एडवोकेट सोहनलाल मक्कड़ ने की।

पंजाबी नेता विनोद मिर्ग, पूर्ण चंद आजाद, राकेश कटारिया, अजय मल्होत्रा, दर्शन मिढ्ढा आदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। विभिन्न वक्ताओं ने राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा पंजाबी समुदाय के नेताओं की विधानसभा टिकटों के आवंटन में अनदेखी पर रोष प्रकट किया। उन्होंने टिकट न दिए जाने पर उन पार्टियों खिलाफ कड़ा कदम उठाने की बात कही। कई वक्ताओं ने चुनाव में इन पार्टियों का बहिष्कार करने अथवा नोटा पर मोहर लगाने की बात भी कही। महापंचायत की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता सोहनलाल मक्कड़ ने  महापंचायत में कई प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित करवाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी राष्ट्रीय पार्टी पंजाबी उम्मीदवार को खड़ा करेगी तो समाज के लोग पार्टी लाइन से ऊपर उठकर उसे समर्थन देंगे। समाज के मौजिज लोगों की 31 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा जो कि समाज की राजनीतिक धारा को रूप देने का कार्य करेगा। किसी भी राष्ट्रीय पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव में समाज को टिकट नहीं  दिए जाने पर निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करने व इन पार्टियों का चुनाव में विरोध करने के विकल्प पर कमेटी मंथन करेगी। समाज के लोगों की दुख तकलीफ में उन्हें एकजुट होकर मदद देने व समाज मेंं फैली कुरीतियों के खिलाफ मुहिम छेड़ने का भी निर्णय लिया गया। विनोद मिर्ग ने कहा कि जब तक समाज एकजुट होकर लड़ाई नहीं लड़ेगा उसकी कोई सुनवाई नहीं होने वाली। उन्होंने कहा कि समाज की अनदेखी करने वाली पार्टियों व नेताओं को सबक सिखाने का समय आ गया है।

यह भी पढ़ें : Utterpardesh News : टीबी के प्रति संवेदीकरण के लिए धर्मगुरुओं की कार्यशाला