• अग्रोहा धाम में आयोजित वार्षिक मेला में समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करे : डॉ पवन बुवानीवाला

(Bhiwani News) भिवानी। अग्रोहा धाम विकास ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. पवन बुवानीवाला ने अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को होने वाले 41वें विशाल वार्षिक मेले में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान में अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों और वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. बुवानीवाला ने बताया कि इस वार्षिक मेले में वैश्य सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें कई प्रतिष्ठित हस्तियां जैसे महामंडलेश्वर कुमार स्वामी, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, महाभारत के युधिष्ठिर गजेंद्र चौहान, एक्सेल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा, हिसार की विधायक सावित्री जिंदल, और पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र गोयल शामिल होंगे। अग्रवाल सभा के प्रधान सुनील सर्राफ ने बताया कि मेले में खान-पान, ठहरने, दर्शन, पार्किंग, और फ्री मेडिकल कैंप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

व्यापार मंडल के प्रधान विजय बंसल टैनी ने बताया कि हिसार, बरवाला, उकलाना, फतेहाबाद, भट्टू, आदमपुर, सिरसा, जींद, नरवाना, भिवानी आदि स्थानों से मेले में आने-जाने के लिए फ्री बस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
अग्रवाल सभा के जिला प्रधान अजय गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रात: 6 बजे शक्ति सरोवर स्नान, 7 बजे मंदिरों में आरती, 8 बजे महिलाओं की कलश यात्रा, 9 बजे छप्पन भोग, 10 बजे से भंडारा, और 11 बजे महाराजा अग्रसेन जी का ध्वजारोहण जैसी गतिविधियाँ होंगी।

मुख्य कार्यक्रम और भजन संध्या दोपहर 12 से 3 बजे तक चलेगी। डॉ. बुवानीवाला ने बताया कि मेले के दौरान करोड़ों की लागत से बने भोजनालय कक्ष का उद्घाटन होगा, और बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, म्यूजियम जैसी नई योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। इस जनसंपर्क अभियान में वैश्य समाज के अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए, जिनमें प्रकाश मित्तल, मनीष मैदा वाला, मनीष वैद, रामवतार गुप्ता, सज्जन सिंघल, और अजय गोयल आदि शामिल थे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन का शहरी शाखा का चुनावी सम्मेलन संपन्न