Bhiwani News : जनसंगठन एवं प्रबुद्ध नागरिक मंच भिवानी ने समाधान शिविर में उठाया मुद्दा

0
51
Bhiwani News : जनसंगठन एवं प्रबुद्ध नागरिक मंच भिवानी ने समाधान शिविर में उठाया मुद्दा
समाधान शिविर में शिकायत सौंपने जाते कामरेड ओमप्रकाश व अन्य गणमान्य लोग।
  • पानी लीकेज व पं. नेकीराम की प्रतिमा की बाउंड्री की मरम्मत का उठाया मुद्दा : कामरेड ओमप्रकाश

(Bhiwani News) भिवानी। जनसंगठन एवं प्रबुद्ध नागरिक मंच भिवानी की ओर से उपायुक्त द्वारा आयोजित समस्या समाधान शिविर में स्थानीय घंटाघर के पास रोड़ के साथ नागरिक अस्पताल की दीवार के पास पानी लीकेज बंद करने व स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा स्टैच्यू की बाउंड्री की मरम्मत का मामला दूसरी बार उठाया गया। मामले को उठाते हुए मंच के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि सरकुलर रोड़ के साथ नागरिक अस्पताल की दीवार के पास सीवरेज या पानी की लाईन पिछले दो वर्षों से लीकेज हो रही है।

वहां रोड़ के साथ 10-12 फुट में गंदा पानी भरा रहता है तथा बदबू मारता है, अस्पताल की दीवार में पानी बैठता है, जिससे दीवार गिरने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि वहां दीवार के साथ ठंडे पानी की प्याऊ भी लगी है, उससे पानी पीने के लिए कोई व्यक्ति कीचड़ से होकर नहीं जा सकता है।

पंडित नेकीराम शर्मा की प्रतिमा की बाउंड्री टूटी हुई

उन्होंने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा की प्रतिमा की बाउंड्री टूटी हुई है, उसकी मरम्मत करवाने वास्ते नगर परिषद चेयरमैन को भी पत्र लिखा था तथा दो तीन बार चैयरपर्सन प्रतिनिधि को इस मामले में अवगत करा चुके है, परन्तु दुर्भाग्यवश इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हो रही है

कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि उपरोक्त दोनों समस्याएं उन्होंने 7 जनवरी को भी समाधान शिविर में उठाई थी, परन्तु दो माह से अधिक समय होने पर भी कोई कार्यवाही नही हुई। इसलिए उन्होंने एक बार फिर समाधान शिविर में ये समस्याएं उठाई है। इस मौके पर एसडीएम महेश कुमार ने इनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर मंच सदस्य सुखदेव पालवास, रतन कुमार जिंदल, कामरेड अनिल कुमार व फूलचंद भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : वैश्य महाविद्यालय में स्थाई लोक अदालत विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन