(Bhiwani News) लोहारू। खुशियों की दीवार जैसे कार्यक्रमों से समाज में आपसी प्रेम और सहयोग की भावना विकसित होती है और सामाजिक समानता आती है। यह विचार सामाजिक कार्यकर्ता और रंगमंच कर्मी संजय रामफल ने प्रयास एक कोशिश सामाजिक संगठन द्वारा पिछले 5 दिनों से संचालित की जा रही खुशियों की दीवार पर जरूरतमंदों को खुशियां वितरित करते हुए व्यक्त किए।
खुशियों की दीवार एक अनोखा और अद्भुत प्रोजेक्ट
उन्होंने कहा कि खुशियों की दीवार एक अनोखा और अद्भुत प्रोजेक्ट है जिसके तहत अनेक जरूरतमंदों को फायदा मिलता है। हमें ऐसे कार्यक्रमों में तन-मन और धन से सहयोग करना चाहिए। प्रयास -एक कोशिश सामाजिक संगठन के अध्यक्ष महेंद्र कथूरिया, मनोज सिंघल व अजय दहिया ने बताया कि इस वर्ष खुशियों की दीवार का सात दिनों तक संचालन किया जाएगा जिस पर लोहारू व आसपास गांव के लोगों ने अपने घरों में रखा हुआ आवश्यकता से अधिक सामान भेंट करते हैं और जरूरतमंद लोगों को उसका लाभ मिल रहा है।
दादरी से खुशियां बांटने पहुंचे चौधरी चरण सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह अहलावत ने इस प्रकार के कार्यक्रमों से आपसी प्रेम और सामाजिक ताना बाना मजबूत बनता है। प्रयास एक कोशिश सामाजिक संगठन के संस्थापक मा. पवन स्वामी व डॉ. उमेद जांगिड़ ने बताया कि उनके संगठन द्वारा पिछले 9 वर्षों से शहर में खुशियों की दीवार नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत विभिन्न जरूरतमंदों को लाभ मिलता है।
इस वर्ष भी खुशियों की दीवार पर घरों में रखे हुए आवश्यकता से अधिक सामान के अतिरिक्त नए कंबल, टी शर्ट, शर्ट स्वेटर व जूते-जुराब विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों द्वारा भेंट किए गए जिन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया। आज खुशियों की दीवार पर शहीद भगत सिंह समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष जगदीश जायलवाल, सचिव राजेश शेखावत , प्रवक्ता संजय सैनी ने गर्म वस्त्र भेंट किए।खुशियों की दीवार के संचालन में सोनू श्योराण, पूर्व पार्षद कन्हैया लाल सैनी, प्रवक्ता राजीव वत्स, शशि जैन, रामपाल नकीपुर, महेश शर्मा, महेश तनेजा, मैडम सुनीता वर्मा, शशी जैन, रिंकू कुमार, प्रवीण मित्तल आदि गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग रहा।