(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय घोसियान चौक स्थित केआर पब्लिक स्कूल में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा की पोशाक पहनकर मैया यशोदा, कृष्णा आदि गानों पर मनमोहक नृत्य कर आगंतुकों का मन मोह लिया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन हीरालाल अग्रवाल व रोशनलाल ने सभी बच्चों के इस कार्यक्रम की सराहना की तथा बधाई दी।

इस मौके पर स्कूल प्रबंधक संजय शर्मा व बाबूराम गोयल ने कहा कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी सिर्फ एक त्यौहार नहीं है, यह ज्ञान, प्रेम और धार्मिकता का उत्सव है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण की शिक्षाएं जैसा कि भगवद गीता में पाई जाती है, हमें मूल्यवान जीवन सबक प्रदान करती हैं। इस अवसर पर शिक्षिका नीलम, लक्ष्मी, संजू, रेखा, मोनिका, आरती, पूजा, दीपिका, वंदना, कविता, याचना, इंदु, ओम, खुशी, रमेश सहित समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।