Bhiwani News : प्रो. राजेश रांझा बने एएचजीसीटीए के प्रदेश अध्यक्ष

0
61
Bhiwani News : प्रो. राजेश रांझा बने एएचजीसीटीए के प्रदेश अध्यक्ष
ऑल हरियाणा राजकीय महाविद्यालय अध्यापक संघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का भिवानी पहुंचने पर सम्मान करते।
  • आल हरियाणा राजकीय महाविद्यालय अध्यापक संघ (एएचजीसीटीए) के चुनाव संपन्न

(Bhiwani News) भिवानी। आल हरियाणा राजकीय महाविद्यालय अध्यापक संघ के बहुप्रतीक्षित चुनाव हाल ही में शांतिपूर्वक संपन्न हो गए। परिणामों की जानकारी देते हुए राजकीय महाविद्यालय करनाल के प्रो. अनिल सैनी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रो राजेश रांझा राजकीय महाविद्यालय करनाल ने अपने प्रतिद्वंदी प्रो बलराम यादव को 756 मतों के भारी अंतर से हराकर अध्यक्ष चुने गए।

इसी प्रकार गुरूप्रीत कौर राजकीय महाविद्यालय कालका को उपप्रधान, अनिल राजकीय महाविद्यालय बारोटा को महासचिव, सोनू राजकीय महाविद्यालय नलवा हिसार को सह सचिव, हर्ष नांदल एनआरएस राजकीय महाविद्यालय रोहतक को सेक्रेटरी फाइनेंस तथा मनोज कुमार जीसीजी कैरू को आर्गेनाइजर सेक्रेटरी समेत पूरे पैनल ने एकतरफा जीत हासिल की।

चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रही : प्रो. जगबीर मान

यह जानकारी देते हुए इलेक्शन कॉर्डिनेटर प्रो. जगबीर मान ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रही। मतगणना के उपरांत अध्यक्ष राजेश रांझा समेत पैनल के सभी विजेता उम्मीदवार राजकीय महाविद्यालय भिवानी पहुंचे। भिवानी पहुंचने पर जहां समर्थ समर्थको द्वारा फूल मालाओ और गुलदस्तों से स्वागत किया।

वहीं चुनाव के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर जगबीर मान ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया। नव-निर्वाचित अध्यक्ष एसोसिएट प्रो. राजेश रांझा ने कहा कि वे शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। संगठन को और मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : विश्व स्वास्थ्य दिवस रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन