Bhiwani News : नागरिकों की समस्या का किया जाता है शीघ्र समाधान : एडीसी हर्षित कुमार

0
100
Bhiwani News : नागरिकों की समस्या का किया जाता है शीघ्र समाधान : एडीसी हर्षित कुमार
डीआरडीए हाल मे समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते हुए एडीसी हर्षित कुमार।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार ने मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि उपायुक्त महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में सरकार के निर्देशानुसार जिला व उपमंडल स्तर पर लोगों की शिकायतों का निपटारा करने के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।

शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए

उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाता है। एडीसी हर्षित कुमार ने समाधान शिविर में शिकायतों को सुना और अधिकांश का मौके पर निपटान किया तथा शेष शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतों के अलावा आधार कार्ड, फैमिली आईडी, बुढ़ापा पेंशन से संबंधित, बिजली से संबंधित, एनओसी लेने बारे, कब्जा दिलवाने से संबंधित शिकायत सुनी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में आने वाले प्रत्येक नागरिक की शिकायत का प्राथमिकता के साथ निदान किया जा रहा है।

अब लोगों को विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए अलग-अलग कार्यालयों में चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। समाधान शिविर में एक छत के नीचे ही सभी विभागों की शिकायतों का निदान किया जा रहा है।

समाधान शिविर में एसडीएम महेश कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आशिष मान, जिला राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार, डीएसपी आर्यन चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा अनेक फरियादी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त महावीर कौशिक ने किया ईवीएम वेयर हाऊस का निरीक्षण