Bhiwani News : हरियाणा राज्य इकाई के त्रिवार्षिक चुनाव में चेयरमैन चुने गए प्राचार्य डॉ. संजय गोयल

0
152
Principal Dr. Sanjay Goyal was elected chairman in the triennial elections of Haryana State Unit
बैठक में मौजूद नवनिर्वाचित सदस्यों का फूल-मालाओं के साथ सम्मान करते।

(Bhiwani News) भिवानी। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया युवाओं को आत्मनिर्भर, अनुशासित और सामाजिक रूप से जागरूक बनाने के लिए काम कर रही है। यह बात यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के हरियाणा राज्य इकाई के त्रिवार्षिक चुनाव में नवनिर्वाचित चेयरमैन प्राचार्य डा. संजय गोयल ने उपस्थित पदाधिकारियों, विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही।

एसोसिएशन युवाओं को आत्मनिर्भर, अनुशासित और सामाजिक रूप से जागरूक बनाने के लिए काम कर रही

नवनिर्वाचित चैयरमेन संजय गोयल ने अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए संगठन की आगामी योजनाओं और कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा कहा कि उन्हें मिली नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन युवाओं को आत्मनिर्भर, अनुशासित और सामाजिक रूप से जागरूक बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य युवाओं को प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों से परिचित करें और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उन्हें जागरूक बनाना है।

इसके लिए प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों का आयोजन किया जाएगा। कल्चरल एवं ट्रैकिंग कार्यक्रम पर अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता को महत्व दिया जाएगा। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के हरियाणा राज्य इकाई की त्रिवार्षिक चुनाव बैठक कुरुक्षेत्र में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी संदीप शर्मा एवं राष्ट्रीय कार्यालय से पर्यवेक्षक विजय पाल विशेष तौर पर पहुंचे जिनकी उपस्थिति में संगठन का चुनाव करवाया गया।

 

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : अनाज मंडी में आज से शुरू होगी बाजरे की सरकारी खरीद