Bhiwani News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के है शिल्पकार : रामबिलास शर्मा

0
69
Bhiwani News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के है शिल्पकार : रामबिलास शर्मा
भिवानी पहुंचने पर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता।
  • भिवानी पहुंचने पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा का किया स्वागत

(Bhiwani News) भिवानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के शिल्पकार है। पूरे विश्व में भारत को अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए नरेंद्र मोदी की नीतियां बहुत ही कारगर साबित हो रही है। यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने सिरसा से महेंद्रगढ़ जाते वक्त कुछ देर के लिए भिवानी रुकने पर कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कही।

पीएम मोदी की दूरदर्शी और प्रभावशाली सोच से विकसित भारत की परिकल्पना साकार होगी

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की दूरदर्शी और प्रभावशाली सोच से विकसित भारत की परिकल्पना साकार होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा बनने के बाद पहली बार हरियाणा को एयरपोर्ट मिला है और यह सौभाग्य की बात है कि यहां से पहली उड़ान अयोध्या के लिए भरी गई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का हरियाणा से विशेष लगाव रहा है। उन्होंने एक बार फिर बड़ी-बड़ी सौगात देकर विकास को रफ्तार देने का काम किया है।

हिसार में एयरपोर्ट, यमुनानगर में थर्मल प्लांट और रेवाड़ी में बाईपास की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही मायने में नए भारत के निर्माता हैं जिनके नेतृत्व में भारत नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सह मीडिया प्रमुख रीतिक वधवा, एडवोकेट संदीप यादव, धर्मेंद्र अरोड़ा, अभिलाष जांगड़ा, पवन जांगड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जेसीआई डायमंड भिवानी द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन