- भारत-श्रीलंका दीपक लोहिया मैमोरियल पीडी दिव्यांग कप 29 अप्रैल से 5 मई तक : विधायक घनश्याम
(Bhiwani News) भिवानी। फिजिकली चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसएआई) और डीसीसीआई के संयुक्त तत्वावधान में भिवानी में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। यह पत्रकार वार्ता आगामी भारत-श्रीलंका दीपक लोहिया मैमोरियल पीडी दिव्यांग कप को लेकर आयोजित की गई, जो कि 29 अप्रैल से 5 मई तक बैंगलोर के किन्नी स्टेडियम में खेला जाएगा।
पत्रकार वार्ता में पीसीसीएआई के चेयरमैन घनश्याम सर्राफ, डीसीसीआई के महासचिव रवि चौहान, पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया, कोषाध्यक्ष संजय गोयल और उपाध्यक्ष सचिन जैन उपस्थित रहे। इस मौके पर फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी देश और दुनिया में पहचान बना रहे है। सर्राफ ने कहा कि इंग्लैंड में भी दिव्यांग खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर वल्र्ड कप जीतने का काम किया था और बेंगलुरु में होने वाले इस कप में भी भारत विजय रहेगा।
टी-20 टूर्नामेंट को दिव्यांग क्रिकेट से जुड़े दीपक लोहिया की स्मृति को समर्पित किया गया
डीसीसीआई के महासचिव रवि चौहान, पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि इस टी-20 टूर्नामेंट को दिव्यांग क्रिकेट से जुड़े दीपक लोहिया की स्मृति को समर्पित किया गया। जिन्होंने दिव्यांग क्रिकेट के क्षेत्र में अहम योगदान दिया। टूर्नामेंट का उद्देश्य दिव्यांग खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करना, उन्हे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना तथा समाज में उनके प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में भारत और श्रीलंका की दिव्यांग क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी। मैचों का आयोजन अंतरराष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट के अनुरूप किया जाएगा। इसके लिए किन्नी स्टेडियम में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि खिलाडिय़ों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने कहा 29 अप्रैल से 5 मई तक ये पांच मुकाबले होंगे। सुरेंद्र लोहिया व रवि चौहान ने कहा कि 27 अप्रैल को भारत और श्रीलंका दोनों बेंगलुरु में पहुंच जाएंगी। कहा कि दोनों टीम अपने अपने क्षेत्र की मजबूत टीम है इसलिए हमें हमें श्रीलंका की टीम को हल्के में नहीं लेना है। कोषाध्यक्ष संजय गोयल व पीसीसीएआई के उपाध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि दिव्यांग खिलाडिय़ों में काफी प्रतिभा है, यदि समय-समय पर इसी प्रकार से निखारने का काम होता रहा तो दिव्यांग खिलाडिय़ों की प्रतिभा और अधिक मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : विभिन्न सामाजिक संगठनों ने समाजसेवी सेठ गोविंदराम टिबड़ेवाल को दी श्रद्धांजलि : दिनोदिया