- पत्रकार वार्ता में 11 अगस्त को पानीपत में होने वाले प्रदेश स्तरीय व्यापारी सम्मेलन की दी जानकारी
- व्यापारियों की मांगों को कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में करवाया जाएगा शामिल : अशोक बुवानीवाला
(Bhiwani News ) भिवानी।स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित एक नीजि रेस्तरां में सोमवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता में 11 अगस्त को पानीपत में होने वाले प्रदेश स्तरीय व्यापारी सम्मेलन के बारे जानकारी दी गई।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के कार्यकारी प्रधान अशोक बुवानीवाला ने बताया कि 11 अगस्त को पानीपत में होने वाले प्रदेश स्तरीय व्यापारी सम्मेलन में बतौर मुख्यअतिथि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा रहेंगे तथा अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान करेंगे। उन्होंने बताया कि व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार किया जाएगा, ताकि उन समस्याओं को हल करवाया जा सके। इसके साथ ही व्यापारियों की समस्याओं को कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल करवाया जाएगा। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए काफी सुविधा व छूट दी गई थी, लेकिन भाजपा ने व्यापारियों पर अनाप-शनाप शर्ते थौंपकर व्यापार करना मुश्किल बना दिया है।
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से हरियाणा में व्यापार ठप्प होता जा रहा है। सरकार ने जीएसटी के तहत नए-नए टैक्स लगाकर व टैक्सों में बढ़ोतरी करके जनता पर आर्थिक बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि जब से देश आजाद हुआ है तब से अब तक कपड़ा, चीनी, दूध, दही, लस्सी आदि समान पर कोई टैक्स नहीं था, मगर भाजपा सरकार ने इन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया और आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर जो 5 प्रतिशत वेट कर था उन वस्तुओं पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाकर जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया है।
इस मौके पर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष प्रेम धमीजा ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। अपराधी दिन-दहाड़े दुकानों पर फायरिंग करके व्यापारियों से फिरौती व मंथली मांग रहे हैं। व्यापारी ना घर पर ना दुकान पर ना ही सडक़ों पर सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि पानीपत में 11 अगस्त को होने वाले व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं को पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान के समक्ष रखा जाएगा, ताकि सभी मांगों को कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में डालकर उन्हें पूरा करवाया जा सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के सचिव हरीश ठकराल व कोषाध्यक्ष दीपक जांगड़ा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Jind News : अतिथि अध्यापकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: Jind News : स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत लगे कर्मियों ने चार दिन के लिए बढ़ाई हडताल
यह भी पढ़ें:Bhiwani News : पूर्व मंत्री बाबू राम भजन अग्रवाल की 12वीं पुण्यतिथि पर स्टेशनरी वितरित की