Bhiwani News : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की पत्रकार वार्ता

0
73
Press conference of Bajrang Garg, Provincial President of Haryana State Vyapar Mandal
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग पत्रकार वार्ता करते हुए।
  • सरकार को व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा देनी चाहिए : बजरंग गर्ग
  • अनाप-शनाप टैक्स में बढ़ोतरी से लगातार व्यापार पिछड़ता जा रहा है : बजरंग गर्ग

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांफैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने व्यापारियों की मीटिंग लेने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार को व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा देनी चाहिए, जबकि केंद्र सरकार द्वारा देश व प्रदेश में जीएसटी के तहत अनाप-शनाप टैक्स में बढ़ोतरी करने से लगातार व्यापार पिछड़ता जा रहा है।

जब से देश आजाद हुआ है तब से अब तक कपड़ा, चीनी, दूध, दही, लस्सी, खाद आदि पर कभी टैक्स नहीं था, लेकिन केंद्र सरकार ने कपड़ा, चीनी, दूध, दही पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर महंगाई बढ़ाने का काम किया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि आम जरूरत के समान पर पहले 5 प्रतिशत वेट कर होता था मगर इस सरकार ने आम जरूरत के समान पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाना व्यापारी विरोधी फैसला है। सरकार को व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए टैक्सों की दरें कम करनी चाहिए।

देश व प्रदेश में जितनी टैक्स की दरें कम होगी उतनी ही महंगाई पर अंकुश लगेगा और पहले से ज्यादा देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग बढ़ेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को विशाल वार्षिक मेला लगेगा। जिसमें देश भर से भारी संख्या में लोग भाग लेंगे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव व अग्रोहा धाम वैश्य समाज के प्रदेश उप प्रधान पवन बुवानीवाला, विजय गोयल टैनी, नरेश गर्ग, प्रदीप गर्ग, रतन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मुकेश मित्तल, अजय गोयल, अजय अग्रवाल आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में पांच व छह नवंबर को मनाया जाएगा हरियाणा उत्सव