(Bhiwani News) भिवानी। स्वर्णकार सेवा परिषद द्वारा 25 अगस्त को आयोजित होने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह को लेकर परिषद द्वारा अपनी तैयारियां तेज कर दी है तथा इसके लिए प्रतिभावन विद्यार्थियों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय पतराम गेट स्थित अजमीढ़ भवन में स्वर्णकार सेवा परिषद भिवानी की आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया।

पर्यावरण, शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में अपूर्ण योगदान देने वाले सोनी समाज के 11 सदस्यों को मंच पर सम्मानित करने का फैसला

बैठक की अध्यक्षता स्वर्णकार सेवा परिषद भिवानी के प्रधान हरिचरण वर्मा ने की। बैठक के दौरान पर्यावरण, शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में अपूर्ण योगदान देने वाले सोनी समाज के 11 सदस्यों को मंच पर सम्मानित करने का फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए प्रमुख समाजसेवी और उद्योगपतियों को अति विशिष्ट और विशिष्ठ अतिथि बनाए जाएंगे। संस्था द्वारा यह कार्यक्रम पतराम गेट स्थित फूला देवी स्कूल में आयोजित किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए स्वर्णकार सेवा परिषद भिवानी के प्रधान हरिचरण ने बताया कि स्वर्णकार सेवा परिषद द्वारा हर वर्ष 10वी, 12वी कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक तथा स्नातक व स्नातकोत्तर में 65 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले जिला के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष यह सम्मान समारोह 25 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में जिला भर के मेधावी छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News :खड़े डंफर के पीछे टकराई बोलेरो , दो युवकों की मौत, एक गंभीर

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन माह के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

 यह भी पढ़ें: Ladwa News : सुगनी देवी स्कूल के एनसीसी कैडेट ने किया पौधारोपण