(Bhiwani News) भिवानी। इलाज की सुविधा होने के बाद भी कई बार लोगों के जीवन की डोर सिर्फ इसलिए टूट जाती है कि उन्हें समय पर खून नहीं मिलता। रक्तदान से किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। आज भी लोग गलत धारणाओं के कारण रक्तदान करने में हिचकते हैं, जबकि रक्तदान करने से रक्तदाता को कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है।
यह जानकारी देते हुए शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने बताया की आज भिवानी में देर रात्रि एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला के लिए ऐबी पॉजिटिव फ्रेश होल ब्लड की जरूरत हुई तो कहीं भी उपलब्ध न होने पर उन्होंने सक्रिय रक्तदाता सत्यवान को सूचना दी तो अपने दोस्त सुनील वर्मा को रक्तदान के लिए ब्लड बैंक में लाये और उन्होंने रक्तदान किया ।
सभी रक्तदाता एमरजेंसी रक्तदान के लिए तैयार रहे
शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने शहर के सभी युवा रक्तदाताओं से अपील कि है की होली व फाग का त्यौहार आ रहा है, इसलिए सभी रक्तदाता एमरजेंसी रक्तदान के लिए तैयार रहे और सूचना मिलते ही ब्लड बैंक में रक्तदान के लिए आये।
शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने युवा रक्तदाताओं को बताया कि रेगुलर रक्तदान करने से व्यक्ति बढ़ती उम्र में भी यंग व चुस्त बना रहता है।उसको हार्ट जैसी गंभीर बीमारी होने की संभावना भी अन्य की तुलना में बहुत कम होती है।।इस अवसर पर डॉ मंदीप पंघाल, लैब टेक्नीशियन सतीश कुमार ने सभी रक्तदाता का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने भिवानी के लघु सचिवालय पर दी धरना