Bhiwani News : हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन प्रवीण जोशी ने किया पौधारोपण

0
203
Praveen Joshi, Chairperson of Haryana State Child Rights Protection Commission planted a tree
पौधारोपण करती हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन प्रवीण जोशी

(Bhiwani News) भिवानी। आज हम अपने लालच के लिए पेड़-पौधे काटकर अपने पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे पक्षियों के घर उजड़ रहे हैं तथा वातावरण भी दूषित हो रहा है। वृक्ष काटने से ही बाढ़, भूमि-स्खलन आदि होते हैं। इसीलिए पौधारोपण करना आवश्यक है, इसके कई सारे लाभ हमारे जीवन में होते हैं। पेड़-पौधे हमारे पर्यावरण को भी सुरक्षित रखते है। यह बात हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन प्रवीण जोशी ने शुक्रवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पौधारोपण करते हुए कही।

इस दौरान उनके साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, डा. रमेश खासा, राकेश मिश्रा, डा. करण पुनिया, अधिवक्ता धीरज सैनी, अधिवक्ता राहुल नरेंद्र शर्मा, मुकेश रहेजा, सुनील डावर, पारस शर्मा, अमित राठौड़, पवन चौहान, संजय शर्मा, धर्मबीर दहिया, पूनम, हितेश भारद्वाज सहित अन्य नागरिक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सान्निध्य स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहा। प्रवीण जोशी ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमें फल-फूलों, छाया, ऑक्सीजन के अलावा कई प्रकार की औषधी भी प्राप्त होती है। ऐसे में प्रत्येक जन को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन

 यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रैक्टर ने मारी छात्राओं से भरी ई-रिक्शा को टक्कर

 यह भी पढ़ें: Jind News : अग्रवाल समाज अध्यक्ष ने महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र