Bhiwani News : संभावित दावेदारों को नपा चुनाव की घोषणा का बेसब्री से इंतजार

0
64
Bhiwani News : संभावित दावेदारों को नपा चुनाव की घोषणा का बेसब्री से इंतजार
Bhiwani News : संभावित दावेदारों को नपा चुनाव की घोषणा का बेसब्री से इंतजार
  • मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता है परेशानी का सबब

(Bhiwani News) लोहारू। ज्यों ज्यों जनवरी माह बीतता जा रहा है वैसे वैसे नगरपालिका चुनाव अप्रैल माह में होने के आसार बनते जा रहे है। हालांकि माननीय न्यायालय में सरकार ने नगर निकायों के चुनाव की घोषणा जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में करवाने तथा फरवरी तक चुनाव सम्पन्न करवाए जाने की बात कही थी लेकिन जनवरी माह बीतने को आ गया है परंतु चुनाव की घोषणा नहीं हुई है।

पूरे आसार है कि चुनाव अप्रैल माह में ही होंगे

ऐसे में संभावना है कि नगर निकाय चुनाव के लिए अभी नगरवासियों को और इंतजार करना पड़ सकता है। यदि सरकार जनवरी माह के अंत तक चुनाव की घोषणा नहीं करती है तो पूरे आसार है कि चुनाव अप्रैल माह में ही होंगे। इसके पीछे कारण यह माना जा रहा है कि मार्च माह में परीक्षाओं का आयोजन होता है तथा परीक्षा के दिनों में यदि चुनाव करवाए गए तो न केवल विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारियों में परेशानी होगी वहीं चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने की जिम्मेवारी अधिकांश शिक्षक वर्ग पर ही निर्भर होती है।

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी

परीक्षाओं में ड्यूटी लगने से चुनावी ड्यूटी स्टाफ की व्यवस्था भी प्रशासन व सरकार के लिए परेशानी बनेगी। इस स्थिति में चुनाव अप्रैल माह में ही होने के आसार बन रहे है। हालांकि प्रशासन व सरकार द्वारा नगर निकायों के चुनाव के लिए वार्ड बंदी से मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है बस चुनाव की घोषणा का इंतजार ही है। वहीं दूसरी ओर नपा चुनाव को लेकर पार्षद पद के दावेदार विधायकों की भांति भागदौड़ कर रहे हैं तो प्रधान पद के दावेदार सांसद के चुनावों भांति गतिविधियां चलाये हुए हैं।

जन समर्थन जुटाने के लिए वे अपनी रणनीति और तरीके अपना रहे हैं कि किसी प्रकार उनकी जीत हो जाए। कोई वोटरों की संख्या जातिगत समीकरण के आधार पर बैठा रहा है तो कोई विरोधी वोटर की पहचान कर रहा है। वोट पाने वाले घर घर जाकर दस्तक दे रहे हैं और वोट की अपील कर रहे है। जहां कहीं भी चंद लोग एकत्रित होते है तो संभावित उम्मीदवारों के मैदान में उतरने के लिए कयास लगने शुरू हो जाते है।

भाजपा का आशीर्वाद पाने के लिए कई दावेदार लाइन में

इस बार चुनाव लडऩे वालों में जोश और उमंग देखी जा रही है। सबसे अधिक उम्मीद भाजपा के आशीर्वाद पर टिकी हुई और भाजपा का आशीर्वाद पाने के लिए कई दावेदार लाइन में है। जो भी भाजपा का आशीर्वाद पाएगा वह चुनाव में अन्य प्रतिद्वंद्वियों से शुरुआत बढ़त बनाने में कामयाब रहेगा इतना भी तय है। वहीं चुनाव को लेकर कुछ ऐसे चेहरे भी दावेदारी जता रहे है जो अचानक से जनता के बीच सक्रियता दिखा रहे है।

उनका उद्देश्य केवल इतना है कि कम से कम उनकी वैल्यू तो बढ़े। दूसरी ओर कुछ वोटर ऐसे है जो अपने समाज का हवाला देकर कह रहे है कि उन्हें तो कभी चुनाव में लड़ने का ही मौका नहीं दिया जाता है, हर बार एक क्षेत्र व जाति विशेष के व्यक्ति जीत जाते हैं और उनके वोट की कीमत ही नहीं समझी जाती।

इसलिए वोट की कीमत दर्शाने के लिए वे भी चुनाव में उतरने के मूड में नजर आ रहे है। माना जा रहा है कि इस बार प्रधान पद का सीधा चुनाव होने के कारण दावेदार भी अधिक होंगे तथा ऐसे में चुनाव की घोषणा का इंतजार बेसब्री से हो रहा है तथा इतना तय हो चुका है कि अबकी बार प्रधान पद के लिए कांटे की टक्कर होने वाली है।

यह भी पढ़ें : Jind News : पटवारियों ने किया प्रदर्शन, काली पट्टी बांध किया काम