Bhiwani News : सामाजिक संदेश के साथ जीण माता धाम के लिए रवाना हुई डाक ध्वजा

0
74
Bhiwani News : सामाजिक संदेश के साथ जीण माता धाम के लिए रवाना हुई डाक ध्वजा
ध्वजा यात्रा को रवाना करते विधायक घनश्याम सर्राफ।
  • 31 श्रद्धालुओं का जत्था 20 घंटे में पूरी करेगा 240 किलोमीटर यात्रा : रमेश सैनी
  • डाक ध्वजा यात्रा केवल परंपरा नहीं, बल्कि आस्था व विश्वास का है प्रतीक : विधायक घनश्याम सर्राफ

(Bhiwani News) भिवानी। जल एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के संदेश के साथ जीण माता के लाडले सेवा समिति के बैनर तले वीरवार को स्थानीय बाड़ी मोहल्ला स्थित जीण माता मंदिर से राजस्थान के सीकर में स्थित जीण माता मंदिर के लिए डाक ध्वजा यात्रा रवाना हुई। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी रमेश सैनी एवं पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने बतौर मुख्यअतिथि पहुंचकर डाक ध्वजा यात्रा को रवाना किया।

करीबन 20 घंटे में 240 किलोमीटर की यात्रा

यात्रा के दौरान श्रद्धालु ढ़ोल-नगाड़ों और भजनों के साथ पूरे उत्साह से नाचते-गाते आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि यह यात्रा करीबन 20 घंटे में 240 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी तथा जल एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अपनाने तथा नशे से दूर रहने का संदेश देगी। उन्होंने बताया कि इस ध्वजा यात्रा में 31 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ।

उन्होंने बताया कि जल व पर्यावरण संरक्षण तथा नशे के खिलाफ जागरूकता यात्रा एक महत्वपूर्ण अभियान है जिसका उद्देश्य समाज में जल और पर्यावरण के संरक्षण तथा नशे जैसी सामाजिक बुराई के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस यात्रा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अनेक लोगों को जागरूक किया जाएगा।

यात्रा को रवाना करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि जीण माता धाम के लिए डाक ध्वजा यात्रा की परंपरा वर्षो पुरानी परंपरा है और भक्तजन अपनी गहरी श्रद्धा और माता के प्रति समर्पण के रूप में देखते है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि हमारी आस्था और विश्वास का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी के बिन्नू तंवर को डॉक्टरेट उपाधि अवार्ड, फिल्मी हास्य कलाकार राकेश बेदी ने किया सम्मानित