• त्रिवेणी बाबा ने सब्जी मंडी के नजदीक त्रिवेणी रोपित कर दिया पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश

(Bhiwani News ) भिवानी। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में त्रिवेणी बाबा ने मंगलवार को स्थानीय सब्जी मंडी के नजदीक त्रिवेणी रोपित कर नागरिकों को पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए सकारात्मक कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर त्रिवेणी बाबा ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा, तभी जाकर हम पर्यावरण को स्वच्छ बना सकते है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन पर पर्यावरण संकट बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण असंतुलन के चलते मौसम में अनचाहे परिवर्तन देखे जा रहे है तथा प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है।

ऐसे में पर्यावरण को संतुलित व स्वच्छ बनाने तथा मानव जीवन पर मंडरा रहे पर्यावरण संकट को दूर करने के लिए ना केवल पौधारोपण करना, बल्कि रोपित किए गए पौधों की देखभाल करना भी जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक जन को संकल्पित होना होगा। इस मौके पर पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि लोगों को आगे आकर कम से कम एक पौधा जरूर रोपित कर उसके संरक्षण की जिम्मेवारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों हमारे जीवन के वरदान है। इस अवसर पर शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन, प्रेम माली, जयभगवान, मुकेश, राजेश, मनोज, दीपक, अमित सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : तीज के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया