• भिवानी शहर के प्रमुख मार्गों पर लगाई रंबल स्ट्रिप

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के मकसद से जिला यातायात पुलिस, एनएचएआई व आरटीए विभाग के साथ मिलकर शहर भिवानी में रंबल स्ट्रिप लगाए गए, ताकि वाहन की गति धीमी हो औऱ दुर्घटना न घटे। भिवानी ट्रैफिक पुलिस एसएचओ सुरेश ने बताया कि भिवानीपुलिस सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने तथा दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को त्वरित उपचार प्रदान करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है।

कैशलेस उपचार सुविधा लागू की गई

इसी क्रम में, सडक़ दुर्घटना में घायल वाहन चालकों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु कैशलेस उपचार सुविधा लागू की गई है। इस पहल के तहत 34 वाहन चालक घायलों को सूचीबद्ध अस्पतालों में नि:शुल्क एवं त्वरित चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है, जिससे उनकी जान बचाने में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी।

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रमुख मार्गों पर रंबल स्ट्रिप्स (स्पीड ब्रेकर) लगाए जा रहे हैं, जिससे वाहन चालकों की गति नियंत्रित हो सके और सडक़ सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें

पुलिस प्रशासन नागरिकों से अपील करता है कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, तथा सडक़ पर सतर्कता बनाए रखें।

यह रम्बल स्ट्रिप भिवानी शहर के बासिया भवन, डीसी कॉलोनी कट, सेक्टर 13 मोड कट, राजीव गांधी महिला कॉलेज के सामने, शिक्षा बोर्ड के सामने व हांसी पुल से पहले रंबल स्ट्रिप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को सडक़ दुर्घटना से संबंधित कोई सूचना देनी हो या आपातकालीन सहायता की आवश्यकता हो, तो वह तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 या निकटतम पुलिस थाना से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें : Jind News : नौ महीने बाद हुई जिला परिषद की ग्रांट वितरण की बैठक