Bhiwani News : हिंदी दिवस की संध्या पर कवि सम्मेलन आयोजित

0
68
Poetry conference organized on the eve of Hindi Diwas
कार्यक्रम में सम्मानित की गई प्रतिभाएं।

(Bhiwani News) भिवानी। साहित्य, संस्कृति एवं कला को समर्पित संस्था त्रिवेणी द्वारा स्थानीय हांसी गेट स्थित केएम पब्लिक स्कूल सभागार में हिंदी दिवस कि संध्या पर भव्य कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 34 हिन्दी कवियों, अध्यापकों, पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में केएम कॉलेज के प्राचार्य डा. राजीव शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. कर्ण पूनिया, डा. शिवकांत ने शिरकत की। श्रीकृष्ण मंजर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्यवक्ता वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर धामू रहे।

सम्मेलन में 34 कवियों, पत्रकारों व शिक्षकों को किया सम्मानित

कार्यक्रम संयोजक नीरज शर्मा एवं महासचिव डा. अनिल गौड़ ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के आराधन से राजेश अत्री ने की। अनिल वत्स हरियाणवी कवि ने कुछ पंकतियां प्रेम पर यु बयां की-तेरी इन सारी बातां का मैं इंतजार करूंगा, तेरी मर्जी जो चाहे मैं तो प्यार करूंगा। डा. रमा कांत शर्मा द्वारा रचित हिन्दी भाषा को समर्पित दोहों को खूब वाहवाही मिली। जाने माने कवि डा. अनिल गौड़ ने हिन्दी की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि-हिन्द में रह कर हिंदी से करता घृणा जो प्यार नहीं, कान खोल कर सुनले वो यहां रहने का अधिकार नहीं है। संसद में बैठे लोगों को कानून एक बनाना होगा, जन्म भुमि हो भारत जिसकी हिन्दी को अपनाना होगा। वीएम बैचने ने अपनी कविताओं से लोट पोट कर दिया तथा अन्य कवियों ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम मेंं सम्मानित होने वालों में सीलू भारद्वाज, डा. हरेन्द्र पूनिया, सोमवीर, सुमन, दीपमाला, प्राचार्या मिनाक्षी, अरूणा आचार्य, प्रवक्ता मिनाक्षी, पवन, सविता, मंजूला, प्रो. कविता, मोनिका शर्मा, राजेश मुखी, नीलम गौतम, डा. भामा अग्रवाल, विनोद कुमार प्रमुख रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : किराये के मकान में रह रही महिला की हत्या