(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित हुई जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के खिलाडिय़ों ने अपनी श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में गांव खरकड़ी झांवरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की खो-खो टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा विद्यालय के 8 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्राचार्य राज सिंह घणघस ने बताया कि उनके विद्यालय के खिलाडिय़ों ने डीपीई अरविंद कौशिक के नेतृत्व में जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि विद्यालय की अंडर-14 आयु वर्ग की खो-खो टीम ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।
इसके अलावा अंडर-17 आयु वर्ग में तीन व अंडर-19 आयु वर्ग में दो सहित कुल 5 बच्चें साईकलिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। प्राचार्य ने बताया कि जिम्रास्टिक की अंडर-17 आयु वर्ग में एक तथा अंडर-19 आयु वर्ग में दो सहित कुल 3 खिलाडिय़ों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। यही नहीं अंडर-17 आयु वर्ग की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मोहित ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्राचार्य ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी सितंबर माह में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। विद्यालय के खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर हिंदी प्रवक्ता समुंद्र सिंह, हरबंश सिंह, विनोद कुमार, डा. अशोक कुमार, बलजीत, राकेश, संपत सिंह, हरेंद्र सहित समस्त स्कूल स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : श्रीराम कथा के पांच दिन किया श्रीराम जन्म की कथा का वर्णन
Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली के साथ लगते गांव भागो माजरा के नवनियुक्त सरपंच गुरजंट…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…
Chandigarh news: यमुनानगर : पंजाबी ओटीटी प्लेटफार्म की फिल्म 'गुरमुख द आइ विटनेस' का प्रीमियर…