• गांव झुप्पा कलां में संत रविदास जयंती पर बीईओ विजयप्रभा ने किया त्रिवेणी व पौधारोपण

(Bhiwani News) लोहारू। खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रभा ने कहा कि गांव झुप्पा कलां पर्यावरण संरक्षण के मामले में काफी आगे निकल चुका है तथा गांव के नेहरा परिवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का सार्थक परिणाम सामने आ रहा है। त्रिवेणी बाबा से प्रेरित होकर संतों महापुरुषों की जयंती से लेकर त्योहारों पर भी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी इस परिवार द्वारा दिया गया है।

गुरु रविदास जी ना केवल एक महान संत थे बल्कि सर्व समाज के लिए एक आदर्श महान क्रांतिकारी योद्धा भी रहे

विजय प्रभा गांव झुंपा कलां में गुरु रविदास जयंती के अवसर पर बाबा श्याम जी बगीची में त्रिवेणी रोपण उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि बताया गुरु रविदास जी महाराज ना केवल एक महान संत थे बल्कि सर्व समाज के लिए एक आदर्श महान क्रांतिकारी योद्धा भी रहे हैं उनके द्वारा दी गई शिक्षाएं व आदर्श लोगों को आज भी सकारात्मकता प्रदान करते हैं इनके द्वारा दिए गए आदर्शों को हम त्रिवेणी रोपित करके इनके माध्यम से हमारे जीवन में उतार सकते हैं।

इस अवसर पर सेवानिवृत अधीक्षक दर्शनानंद नेहरा, प्रवक्ता प्रदीप नेहरा, प्रवक्ता विजया नेहरा, प्रवक्ता रचना नेहरा, अधिवक्ता करण सिंह नेहरा, प्रभु कालीरावणा, नरेश कालीरावणा, रमेश श्योराण, संदीप नेहरा, बीरमति, संतोष, पूजा, सोनिया आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : मौसम में बदलाव व सूक्ष्म तत्वों की कमी के चलते किसानों की फसलें हो रही प्रभावित