• विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वैश्य महाविद्यालय में किया गया पौधारोपण एवं वितरण

(Bhiwani News) भिवानी। पृथ्वी को हरा भरा करना है तो हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए। आज पेड़ पौधे कम होने की वजह से भी बारिश कम हो रही है। बहुत ज्यादा ट्रैफिक होने वजह से वातावरण प्रदूषित हो रहा है, जिसके कारण आम इंसान का श्वास लेना भी दूभर हो गया है। इसलिए हमारा सभी का कर्तव्य है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाए। पौधरोपण पृथ्वी को बचाने का बेहतर माध्यम है।

यह बात विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्थानीय वैश्य महाविद्यालय की एनसीसी इकाई एवं स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ. संजय गोयल के नेतृत्व एवं महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के प्रभारी कैप्टन डा. अनिल तंवर के मार्गदर्शन में आयोजित पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीश नागपाल ने कही।

उद्देश्य लोगों के भीतर पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वैश्य महाविद्यालय भिवानी की एनसीसी इकाई एवं स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने कहा कि पृथ्वी दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य लोगों के भीतर पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और धरती को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रोत्साहित करना है।

स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी हरियाणा की भिवानी इकाई की संयोजक शिक्षाविद डॉ प्रोमिला सुहाग एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टन डा. अनिल तंवर ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित इस सफल आयोजन की सहयोगी संस्था स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी हरियाणा की अध्यक्षा डा. सुनीता सिवाच सहित सभी सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा कि हमें हर दिन को पृथ्वी दिवस मानकर उसके संरक्षण के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी एवं वैश्य महाविद्यालय भिवानी की एनसीसी यूनिट ने पौधारोपण कर 101 पौधे राहगीरों को भेंट किए।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राज्य स्तरीय सिल्वर जोन ओलंपियाड टेस्ट में कांस्य पदक जीतकर किया स्कूल का नाम रोशन