(Bhiwani News) लोहारू। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्कूल प्राचार्य राजीव आर्य की अध्यक्षता में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक कार्यक्रम आयोजक इको क्लब फोर मिशन लाइफ स्कूल कोआर्डिनेटर प्रवक्ता अन्नु देवी एवं कमल शर्मा ने विद्यार्थियों और उनकी माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा आज पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम से पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य देश का हर बच्चा अपनी माता के नाम से पौधारोपण करें।
उन्होंने बताया निदेशालय में कार्यक्रम की फोटो जीपीएस कैमरा की भेजनी है जिसमें लोकेशन भी भेजनी होती है। एसएमसी प्रधान नीलम देवी के बेटे ने अपनी माता के नाम एक पेड़ लगाया तथा उनसे आशीर्वाद भी लिया। बच्चों ने पेड़ों की रक्षा का प्रण भी लिया। इस अवसर पर निदेशालय पंचकुला के प्रोग्राम डायरेक्टर राम कुमार जी ने कार्यक्रम की सराहना की और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आह्वान किया। जिला अतिरिक्त परियोजना संयोजक विवेक अदलखा ने बताया कि एक बच्चा सबसे अधिक अपनी मां से स्नेह करता है यदि उसे थोड़ी सी भी चोट लग जाती है तो उसे माँ याद आती है इसलिए इस कार्यक्रम को “एक पेड़ मां के नाम दिया गया है। इस अवसर पर राजीव वत्स, जगवीर सिंह, सुरेश कुमार, महेश कुमार, ऋतु कुमारी, मुकेश धानिया, सुशीला यादव, नीरज शर्मा ,सुमित कुमार, ईश्वर सिंह सहित सभी अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।