(Bhiwani News) भिवानी। प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वैश्वीकरण के आधुनिक युग में ग्लोबल वार्मिंग हो रही है। पर्यावरण और वातावरण बिगड़ रहा है, इसके लिए एकमात्र उपाय पौधारोपण कर उनकी देखभाल करना है। पौधारोपण से पर्यावरण और वातावरण में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि भिवानी जिला के लोहारू क्षेत्र में एक विस्तृत अभियान चलाकर लाखों पौधे लगाए जाएंगे। वित्त मंत्री ने आमजन, युवाओं तथा बेटियों से अनुरोध किया कि वे अपनी मां के नाम एक पौधा अवश्य लगाएं और अपनी मां की तरह ही उसकी सेवा करें ताकि उससे भावनात्मक जुड़ाव हो और संस्कार भी मिल सके। वित्त मंत्री जेपी दलाल रविवार को भिवानी की अनाज मंडी में प्रयास एक कोशिश संस्था द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित करने के उपरांत लोहारू से ढाणी अकबरपुर सडक़ मार्ग के साथ वन विभाग के भूखंड में पौधारोपण कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। वित्त मंत्री ने संस्था को पांच लाख की ग्रांट देने की घोषणा की।

वित्त मंत्री ने राजस्व कॉलोनी में भी पौधारोपण किया और एसडीएम अमित कुमार को लघु सचिवालय परिसर तथा रिहायशी कॉलोनी में एक हजार से भी ज्यादा पौधे लगाने के लिए निर्देश दिए। वित्त मंत्री ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि  भारत के युवाओं की प्रतिभा का लोहा पूरा विश्व मानता है। आज पूरे विश्व में प्रतिष्ठित कंपनियों के सीईओ अधिकांश भारतीय हैं। भारत के युवाओं के लिए विश्व में सुनहरे अवसर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्व में साख है। विश्व के विकसित देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए खड़े रहते हैं। यह भारत के लिए गौरव का विषय है। वित्त मंत्री ने कहा कि  जिला भिवानी को हरा भरा और प्रदूषण मुक्त करने के लिए चालू सीजन में 7 लाख 24 हजार 800 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग द्वारा अढाई लाख पौधे किसानों व आमजन को निशुल्क दिए जाएंगे। करीब 5 लाख पौधे विभिन्न स्कीमों के तहत जिले में सार्वजनिक भूखंडों, सडक़ों, नेहरो, रास्तों, पंचायती भूमि, पहाडिय़ों आदि स्थानों पर लगाए जाएंगे। पौधारोपण कर उनकी देखभाल की जिम्मेवारी भी लगाई जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर

 यह भी पढ़ें: Jind News : रामकली में महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिल की पति की हत्या

 यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा