Bhiwani News : स्वच्छ पर्यावरण व बेहतर स्वास्थ्य के लिए पौधारोपण व उनका संरक्षण जरूरी : शशीरंजन परमार

0
140
Plantation and their protection is essential for a clean environment and better health: Shashi Ranjan Parmar
पौधारोपण करते पूर्व विधायक शशीरंजन परमार

(Bhiwani News) भिवानी। पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन का कारण मनुष्य ही है, क्योंकि मनुष्य ने अपने निजी स्वार्थ के चलते पेडों की अंधाधुंध कटाई की, जिसका परिणाम आज ग्लोबल वार्मिंग की समस्या के रूप में पूरा विश्व झेल रहा है। ऐसे में प्रत्येक जन को चाहिए कि वे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपने कदम बढ़ाए तथा न केवल अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें, बल्कि उनका संरक्षण भी करें। यह बात पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने मंगलवार को गांव ईशरवाल में पौधारोपण करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने जामुन का पौधा रोपित किया तथा ग्रामीणों से कहा कि वृक्षों का मानव जीवन में बहुत अधिक महत्व है। उन्होंने कहा कि वातावरण को शुद्ध रखने व अच्छा जीवन जीने के लिए समय-समय पर पौधारोपण करते रहना चाहिए।

पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने पर्यावरण मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, यदि पर्यावरण संतुलित नहीं रह पाएगा तो मानव का जीवित रहना भी संभव नहीं रह पाएगा। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न आपदाओं से बचने के लिए हमें पर्यावरण के साथ खिलवाड़ पर अंकुश लगाते हुए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना होगा। इसके उपरांत पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने गांव कोहाड़, थिलौड, संडवा, ईशरवाल, डाडम, तोशाम आदि गांवों का दौरे कर लोगों की समस्याएं सुनी व उनका समाधान करवाया।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : निजी बसों को परमिट जारी किए जाने के विरोध में उतरे रोडवेज कर्मी

 यह भी पढ़ें: Hisar News : भाविप प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 500 ट्री गार्ड निशुल्क वितरित करेगी : प्रान्तीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग