- 27 से 29 दिसंबर तक इंटरनेशनल सेलीब्रिटी क्रिकेट लीग का होगा आयोजन : विधायक
(Bhiwani News) भिवानी। फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) और डिफ्रेंटली ऐबलड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) ने आगामी जनवरी 2024 में श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित होने वाली फिजिकल डिसेबल्ड वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप की घोषणा की है।
इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका की चार टीमें हिस्सा लेंगी। पीसीसीएआई के महासचिव रवि चौहान और अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने बताया कि यह टूर्नामेंट 10 से 24 जनवरी तक आयोजित होगा, और इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) के अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया, भिवानी के विधायक और पीसीसीएआई के संरक्षक घनश्याम दास सर्राफ, और डिफ्रेंटली ऐबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) के महासचिव रवि चौहान ने भिवानी में एक संयुक्त पत्रकार वार्ता में दिव्यांग क्रिकेट के भविष्य और आगामी प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांग क्रिकेट तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है
और इसका भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने यह भी साझा किया कि हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में 15 से 25 अक्तूबर तक आयोजित दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में देश के 24 राज्यों के खिलाडय़िों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता ने न केवल दिव्यांग खिलाडय़िों का उत्साह बढ़ाया बल्कि दिव्यांगता के प्रति समाज में जागरूकता भी फैलाई, जिससे दिव्यांग खिलाडय़िों को सामान्य खिलाडय़िों के समान मंच मिला।
आगामी आयोजनों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जनवरी 2024 में श्रीलंका के कोलंबो में होने वाली फिजिकल डिसेबल्ड वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप में चार देशों – भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें भाग लेंगी। इसके अतिरिक्त, 27 से 29 दिसंबर तक दक्षिण भारत में इंटरनेशनल सेलेब्रिटी दिव्यांग लीग का भी आयोजन किया जाएगा।
पीसीसीएआई के चेयरमैन और भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने घोषणा की कि वे जल्द ही हरियाणा के खेल मंत्री से मुलाकात कर हरियाणा में दिव्यांग खिलाडय़िों के लिए एक आईपीएल आयोजन का प्रस्ताव पेश करेंगे। इस प्रस्ताव को अगले वर्ष अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है, जिससे दिव्यांग क्रिकेट खिलाडय़िों को बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर पीसीसीएआई से नव नियुक्त उपाध्यक्ष सचिन जैन, वेलकम कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सोनी, पीसीसीएआई के रमन सोनी, संरक्षक गोवर्धन आचार्य, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार भारद्वाज, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, मैनेजर शुभम शर्मा, पंकज लोहिया, सत्यनारायण गुर्जर और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और खेल प्रेमी भी वार्ता और दीवाली मिलन समारोह में उपस्थित थे।
: