Bhiwani News : खिलाडिय़ों की मांगों को लेकर शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन ने डीईओ व डीईईओ को सौंपा मांगपत्र

0
129
Physical Teachers Association submitted demand letter to DEO and DEEO regarding the demands of players.
जिला शिक्षा अधिकारी को मांगपत्र सौंपते जिला शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारी।

(Bhiwani News) भिवानी। खिलाडिय़ों से जुड़ी विभिन्न मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग को लेकर जिला शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला प्रधान कुलदीप महला की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर को मांगपत्र सौंपा।

डीईओ व डीईईओ को सौंपे गए मांगपत्र की जानकारी देते हुए जिला शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के जिला प्रधान कुलदीप महला ने बताया कि एसोसिएशन ने राज्य स्तरीय खेलों में जाने वाले खिलाडिय़ों को खेल किट देने, राज्य स्तरीय खेलों में जाने वाली टीम के इंचार्जो को तीन दिन का एडवांस खुराक भत्ता तथा टीए-डीए दिए जाने तथा टीम इंचार्ज को कम से कम तीन दिन का भत्ता व सेमी फाईनल व फाईनल खेलने पर ये भत्ता चार दिन का किए जाने, ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर सराहनीय कार्य करने वाले पीटीआई, डीपीई व शारीरिक शिक्षा प्रवक्ताओं को सम्मानित किए जाने की मांग मांगपत्र में की गई है। कुलदीप महला ने कहा कि पीटीआई व डीपीई खिलाडिय़ों का पहला कोच होता है तथा खिलाडिय़ों की उपलब्धि में पीटीआई व डीपीई का बराबर का योगदान होता है।

लेकिन इसके बावजूद भी उन्हे सम्मान से वंचित रखा जाता है। जो कि उनके साथ अन्याय है। ऐसे में वे मांग करते है कि जिला शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन की उपरोक्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि जिला स्तर पर सराहनीय कार्य करने वाले पीटीआई व डीपीई व शारीरिक प्रवक्ता को जल्द से जल्द सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा वे अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।