(Bhiwani News) भिवानी।  अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शारीरिक शिक्षक सहायकों व कला शिक्षक सहायकों ने 4 अगस्त को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है। सीएम आवास के घेराव में भिवानी से अधिक से अधिक पीटीआई व ड्राईंग टीचर की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा घेराव की रूपरेखा तैयार करने के लिए रविवार को स्थानीय चौ. सुरेंद्र सिंह मैमोरियल पार्क में शारीरिक शिक्षक सहायक व कला शिक्षक सहायकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने की।

पीटीआई व ड्राईंग टीचर ने बैठक कर सीएम आवास घेराव की रूपरेखा की तैयार

बैठक के दौरान शारीरिक शिक्षक सहायकों व कला शिक्षक सहायकों ने चेतावनी दी कि सरकार उनकी मांगो को लेकर लंबे समय से अनदेखी कर रही है, जिसके चलते उनमें रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त को होने वाला सीएम आवास का घेराव सरकार के लिए एक चेतावनी है। यदि अब भी सरकार नहीं मानी तो वे बड़ा संघर्ष करने पर मजबूर होंगे। जिला अध्यक्ष दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि उनकी मांगों में शारीरिक शिक्षक सहायकों को पॉलिसी के तहत पक्का किए जाने, गृह जिला से बाहर तैनात किए गए शारीरिक शिक्षक सहायको को या तो गृह जिला में नियुक्त किया जाए या फिर उन्हे अलग से भत्ता दिए जाने, समय पर वेतन ना मिलने की समस्या का तुरंत समाधान किए जाने, 1500-1500 रूपये वसूलने के बाद भी उनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने ऐसे में शारीरिक शिक्षकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, जिन शारीरिक शिक्षकों को ज्वाईनिंग नहीं दी गई, उन्हे तुरंत ज्वाईनिंग दिए जाने की है।

 

लेकिन सरकार उनकी मांगें ना मानकर शारीरिक शिक्षक सहायक व कला शिक्षक सहायकों के हितों से खिलवाड़ कर रही है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि अब भी सरकार नहीं चेती तो आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को शारीरिक शिक्षक सहायक व कला शिक्षक सहायकों के गुस्से का सामना करते हुए खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा का जगाधरी विधानसभा व यमुनानगर विधानसभा स्तरीय बीएलए 2 का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हुआ 

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा कमेटी के स्पोकसमैन अजराना ने लाव लश्कर समेत थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं : बिसम्बर वाल्मीकि