Bhiwani News : तीन वर्षो से पेयजल लाईन के कनेक्शन के लिए भटक रहे लोगों ने दीपक अग्रवाल तौला को सौपा ज्ञापन

0
117
Bhiwani News : तीन वर्षो से पेयजल लाईन के कनेक्शन के लिए भटक रहे लोगों ने दीपक अग्रवाल तौला को सौपा ज्ञापन
भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला को मांगपत्र सौंपते क्षेत्रवासी।
  • सडक़ निर्माण के चलते तीन वर्ष पहले नहीं हो पाया था कनेक्शन, अब भी पड़ा है अधूरा : क्षेत्रवासी

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय जवाहर नगर की गली नंबर-1 के निवासी पिछले लंबे समय से पेंडिंग पेयजल लाईन का कनेक्शन मुख्य लाईन में जुड़वाने की गुहार लगा रहे है, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हे सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे थे। जिससे परेशान होकर जवाहर नगर की गली नंबर-1 के निवासियों ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जनकल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक अग्रवाल तौला को शिकायत का मांगपत्र सौंपा।

कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया

मांगपत्र सौंपते हुए क्षेत्रवासियों ने तौला को बताया कि उनके क्षेत्र में करीबन तीन वर्षो पूर्व पेयजल की नई लाईन डाली गई थी, लेकिन सडक़ निर्माण के चलते उसका कनेक्शन मुख्य लाईन में नहीं हो पाया था। जिसके चलते क्षेत्रवासी परेशान हो चुके है। उन्होंने बताया कि इस बारे में कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन अधिकारी इस समस्या के समाधान की तरफ कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहे।

जेई से बात करके जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाए जाने की बात कही

क्षेत्रवासियों ने तौला को बताया कि गर्मी का मौसम आने वाला है। ऐसे में पेयजल की समस्या बढ़ जाएगी। जिसके चलते वे मांग करते है कि उनकी पेयजल लाईन का कनेक्शन मुख्य लाईन से जोड़ा जाए। क्षेत्रवासियों की शिकायत पर दीपक अग्रवाल तौला ने तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचकर अवलोकन किया तथा जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईन, एसई, एसडीओ, जेई से बात करके जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाए जाने की बात कही।

तौला ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही संबंधित विभाग द्वारा पेयजल कनेक्शन मुख्य लाइन से जोडक़र समस्या का स्थाई निवारण करवाया जाएगा। इस मौके पर सुशील अग्रवाल, आशा महता, अनिता, शीला चावला, संतोष, गायत्री, विशाल, मधु, सुनीता अग्रवाल सहित अन्य क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बंदरों व कुत्तों के लिए अत्याधिक मात्रा में मीठा साबित हो रहा है जानलेवा : संजय परमार