• कई दशकों से दबंगों के अत्याचार का शिकार हो रहे है एससी, एसटी व ओबीसी : कामरेड ओमप्रकाश

(Bhiwani News) भिवानी। देश की आजादी के 76 वर्षो बाद भी कुछ लोग अपनी सामाजिक भेदभाव की संकीर्ण मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाए है तथा इसी सामाजिक भेदभाव के चलते लोगों पर अत्याचार करने से नहीं चूकते। जिसका ताजा उदाहरण हिसार जिला के गांव बुगाना में कुछ दिन पहले देखने को मिला था, जहां पर कुछ दबंग लोगों द्वारा 30 वर्षीय सोनू प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तथा आरोपियों की दबंगई की हद तो यह है कि पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा द्वारा सोमवार को शहर में प्रदर्शन उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व बाल विकास व सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी को मांगपत्र सौंपा। इसके अलावा विकास और पंचायत व खान और भूविज्ञान मंत्री रणबीर गंगवा के नाम भी मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर कामरेड ओमप्रकाश, पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा के प्रवक्ता गणेशीलाल वर्मा, संरक्षक सुरेश प्रजापति व जिला प्रधान अशोक जोगी ने बताया कि पिछले कई दशकों से लूट, डकैती, हत्या जैसी घटनाएं अधिकत्तर एससी, एसटी व ओबीसी समाज के लोगों के साथ होती आ रही है, क्योंकि दबंग लोग हमेशा से ही उत्पीड़न करते आ रहे है।

उन्होंने कहा कि सोनू प्रजापति की हत्या मामले से पूरे प्रदेश के एससी, एसटी व ओबीसी समाज में रोष है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में मृतक के परिजनों को धमकियां भी दी जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ मृतक के परिजनों को 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि व सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। इसके अलावा मृतक के परिजन को एक सरकारी नौकरी भी दी तत्काल प्रभाव से दी जाए।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भाजपा नेता सुरेश ओड ने श्रुति चौधरी को सिंचाई व महिला बाल विकास मंत्रालय देने का किया स्वागत