- खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में चलाया सफाई अभियान
(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में ‘स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण’ योजना के अंतर्गत स्वच्छता को संस्थागत बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान का शुभारंभ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी धर्मपाल ने किया।
स्वच्छता के माध्यम से स्वच्छ वातावरण मिलता है वहीं बीमारियों से भी निजात मिलती हैं
इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता होती है वहां भगवान वास करते हैं। स्वच्छता के माध्यम से स्वच्छ वातावरण मिलता है वहीं बीमारियों से भी निजात मिलती हैं। उन्होंने आह्वान किया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर सफाई अभियान चलाए जाने चाहिए तथा इस दौरान प्रतिदिन हमें अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई करनी चाहिए। इसके साथ ही सफाई को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।
कार्यालय में झाडू निकालकर प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया और स्वच्छता रैली निकाली गई
उन्होंने कहा कि आमजन को प्लास्टिक का बहिष्कार करना चाहिए तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से परहेज कर वातावरण को स्वच्छ बनाने में सहयोग करना चाहिए। इस दौरान कार्यालय में झाडू निकालकर प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया और स्वच्छता रैली निकाली गई।
उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर को खंड की प्रत्येक पंचायत में यह अभियान चलाया जाएगा।इस अभियान में एसईपीओ दीपक शर्मा, ब्लॉक कॉर्डिनेटर वीरेंद्र सिंह, स्वच्छताग्राही मोनिका, सुरेश, ग्राम सचिव व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।