Bhiwani News : भाजपा सरकार के मंत्री के ही गृह क्षेत्र के लोग तरस रहे है मूलभूत सुविधाओं के लिए : गीता श्योराण

0
194
People of the area of ​​BJP minister are yearning for facilities: Geeta Sheoran
ग्रामीणों को संबोधित करते आप जिला अध्यक्ष।

(Bhiwani News) भिवानी। आमजन हितैषी होने का ढ़ोंग रचने वाली भाजपा को असलियत में आमजन के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा का उद्देश्य सिर्फ लोगों को झूठी घोषणाओं व योजनाओं के दिखावे के जाल में फंसाकर पूंजीपतियों के हितों में कार्य करना है। यह बात आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष गीता श्योराण लाखलाण ने बदलाव जनसंवाद और झंडा कार्यक्रम के तहत सोमवार को गांव सिंघानी व बुढ़ेडा में ग्रामीणों को संबोधित कर करते हुए कही। उन्होंने कहा कि समान रूप से विकास का दावा भरने वाली भाजपा के मंत्री के ही क्षेत्र में लोग पेयजल जैसे मूलभूत समस्या से जूझ रहे है, लेकिन मंत्री को आमजन की आवाज सुनाई ही नहीं दे रही। लाखलाण ने कहा कि सिंघानी में पिछले 2 दो वर्षो से पानी निकासी व दूषित पेजयल सप्लाई की समस्या बनी हुई है।

भाजपा सरकार के मंत्री के ही गृह क्षेत्र के लोग तरस रहे है मूलभूत सुविधाओं के लिए : गीता श्योराण

जिसको ग्रामीण कई बार मंत्री के समक्ष उठा भी चुके है। लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए वित्त मंत्री कोई कदम नहीं उठा पाए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गांव सिंघानी में चिकित्सा व बिजली व अन्य सुविधाओं का भी भारी टोटा बना हुआ है। आप जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब प्रदेश के वित्त मंत्री अपने गृह क्षेत्र में ही लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं करवा पा रहे तो प्रदेश के अन्य जिलों के क्या हालात होंगे।

बदलाव जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आप जिला अध्यक्ष ने ग्रामीणों से साधा संवाद

गीता श्योराण लाखलाण ने कहा कि बदलाव जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को भाजपा की सच्चाई से अवगत करवाते हुए आप की नीतियों एवं कार्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से लोग भाजपा के झूठ के जाल में ना फंसे। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों में रूझान बढ़ता जा रहा है, जिससे स्पष्ट है कि इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता आप की सरकार बनाना चाहती है, ताकि हरियाणा प्रदेश के विकास को गति दी जा सकें।

यह भी पढ़ें: Sirsa News : विधायक गोपाल कांडा ने प्रयास से सरकार ने थेहड़ विस्थापित 750 परिवारों के लिए जारी किया 10 करोड़ 64 लाख का बजट

 यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : 2 करोड़ रुपए की राशि से किया जाएगा 18 गलियों का निर्माण:सुधा

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला की सरपंच एसो. की और से जिला स्तरीय सरपंच सम्मेलन का आयोजन