• अढ़ाई कोसी यात्रा के 18वें दिन भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया नमन
  • भगवान परशुराम के जीवन आदर्श से अवगत कराने के लिए कार्यक्रम जरूरी : डॉ. पवन कुमार

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम द्वारा बालयोगी महंत चरणदास महाराज के नेतृत्व में हनुमान जन्मोत्सव से शुरू की गई 41 दिवसीय अढ़ाई कोसी यात्रा मंगलवार को 18वें दिन भी जारी रही। यह जानकारी हरीश शांडिल्य, प्रदीप बंसल ने बताया कि वृंदावन, मथुरा, और बरसाना जैसी विभिन्न धार्मिक नगरी में निकाली जाने वाली कोसी यात्रा की तर्ज पर छोटी काशी में शुरू की गई इस अढ़ाई कोसी यात्रा में भी रोजाना श्रद्धालु भारी तादात में हिस्सा ले रहे है तथा शहर के सभी 12 ऐतिहासिक दरवाजों सहित छोटी काशी के विभिन्न मंदिरों के बारे में जानकारी हासिल कर रहे है।

अढ़ाई कोसी यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाना

इसी कड़ी में 41 दिवसीय यात्रा के 18वें दिन मंगलवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर परिक्रमा मार्ग पर स्थित भगवान परशुराम चौक पर श्रद्धालुओं ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि इस अढ़ाई कोसी यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाना है। यात्रा के माध्यम से ना केवल सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, बल्कि सामाजिक एकता व भाईचारे को भी मजबूत करने की दिशा में यह यात्रा बेहद लाभकारी साबित हो रही है।

भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए महंत चरणदास महाराज व हरियाणा विद्यालय शिक्षा चेयरमैन डा. पवन शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ने हमेशा समाज के लिए उच्च कोटि के कार्य किए। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम एक महान योद्धा व क्रांतिकारी हुए, जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष किया।

उन्होंने कहा कि बच्चों को भगवान परशुराम के जीवन आदर्श से अवगत करवाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन का होना बहुत जरूरी है। इस मौके पर समाजसेवी संजय शर्मा ने कहा कि परशुराम भगवान के पहले मानव अवतार और चिरंजीवी हैं, जिन्होंने पूरी मानव जाति को एक नया रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए बताए रास्ते पर चलना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Jind News : निजी अस्पताल में मरीज की मौत, डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप