Bhiwani News : लोहारू शहर में नई बिजली लाइन बिछाने पर आदर्श कॉलोनी के लोगों ने जताया एतराज

0
120
People of Adarsh ​​Colony raised objections on laying new power line in Loharu city
आदर्श कॉलोनी के लोगों को मौके पर पहुंचकर समझाते हुए एसडीओ अनिल गुप्ता

(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू शहर में बिजली के लोड को कम करने के लिए गिगनाऊ से लाई जा रही 11 हजार की लाइन पर आदर्श कॉलोनी वार्ड नंबर 5 के लोगों ने कॉलोनी के बीच से ले जाई रही लाइन पर कड़ा एतराज किया और एक बार के लिए काम को रुकवा दिया। इसके बाद बिजली निगम के एसडीओ अनिल गुप्ता मौके पर पहुंचे और कॉलोनी वासियों से बातचीत की। परंतु वहां से एसडीओ को बैरंग लौटना पड़ा।

कर्मचारियों द्वारा लाइन को ले जाने के लिए पोल खड़े करने से रोका गया

कॉलोनीवासी होशियार सिंह, श्यामसुंदर, पारस, मंजीत, शेर सिंह, सतेंद्र, सुनील कुमार, सुनील मेचू, सुमन, निशा, सीमा आदि ने बताया कि कॉलोनी के बीचोंबीच हाई वोल्टेज की लाइन की तार खींची जा रही है। बिजली निगम के कर्मचारियों द्वारा लाइन को ले जाने के लिए पोल खड़े करने से रोका गया है। इस बाबत मौके पर एसडीओ को भी मौके पर बुलाया गया है। उनको बताया गया है कि कॉलोनी में लोग रहते हैं जिसके बीच से हाई वोल्टेज की लाइन को खींचना गलत है इससे जानमाल का नुकसान हो सकता है इसके बाद काम को रुकवा दिया गया है। इस बारे में बिजली निगम के एसडीओ अनिल गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शहर में बिजली को लोड अधिक है जिसके लिए गिगनाऊ से करीब 9 केएम की 11 हजार की लाइन लाई जा रही है। बिजली की लाइन के लिए लगभग पोल खड़े कर दिए गए है परंतु आदर्श कॉलोनी में करीब 5 पोल खड़े करने थे जिस पर आदर्श कॉलोनी के लोगों ने इस पर एतराज किया है।

उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर लोगों को समझाया गया है कि कॉलोनी से बिजली की तारें नहीं गुजरेंगी बल्कि यहां से मोटी केबल डाली जाएगी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त भी किया कि ये लाइन किसी के घर के ऊपर से नहीं गुजरने वाली है बल्कि घर के आगे से खींची जाएगी। लोग नहीं मानें तो एक बार के लिए काम को रुकवा दिया गया है। इस बारे में आज एसडीएम साहब से बात की जाएगी कोई ना कोई समाधान निकाल लिया जाएगा। वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि यह बिजली की लाइन उनके फायदे के लिए है इसमें बाधा ना पैदा की जाए ताकि लोगों को बिजली की सप्लाई निर्बाध मिल सके।

यह भी पढ़ें: Jind News : कमीशन ना बढ़ाने पर डिपो होल्डरों ने जताया रोष

 यह भी पढ़ें: Jind News : रोडवेज मिनिस्ट्रिीयल स्टाफ कर्मियों ने कार्यालय अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

 यह भी पढ़ें: Jind News : 1975 में नागरिक अस्पताल की शुरूआत, आजतक भी चिकित्सकों के पद नही हुए पूरे