Bhiwani News : बीके हरि प्रसाद को कांग्रेस का हरियाणा प्रभारी बनाने पर पवनबुवानी वाला ने जताई खुशी

0
80
Bhiwani News : बीके हरि प्रसाद को कांग्रेस का हरियाणा प्रभारी बनाने पर पवनबुवानी वाला ने जताई खुशी
डॉ पवन बुवानीवाला ।

(Bhiwani News) भिवानी। कांग्रेस हाईकमान ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बीके हरिप्रसाद को हरियाणा कांग्रेस का नया प्रभार सौंपा है। इस नियुक्ति पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ पवन बुवानीवाला ने खुशी जताई है। डॉ पवनबुवानी वाला ने कहा कि बीके हरिप्रसाद के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सभी को साथ लेकर विभिन्न आयाम स्थापित करेगी। डॉ पवनबुवानी वाला ने कहा कि श्री बीके हरिप्रसाद पहले भी हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी रह चुके हैं।

दीपक बाबरिया कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता

दीपक बाबरिया ने विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद स्वयं अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी और अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए प्रभारी के महत्वपूर्ण पद किसी दूसरे नेता को सौंपने का सुझाव दिया था। डा.पवन बुवानीवाला ने बताया कि दीपक बाबरिया कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता है उन्हें कांग्रेस हाई कमान ने अब अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

डॉ.पवन बुवानीवाला ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, संगठन के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय की गहराइयों से आभार जताया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राजकीय महाविद्यालय के दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव झंकार का हुआ समापन