Bhiwani News : रेवाड़ी-हिसार रेल में समय में बदलाव हेतु यात्रियों ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

0
183
Passengers submitted a memorandum to the General Manager for change in timing of Rewari-Hisar train
समय में बदलाव की मांग हेतु महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते यात्री।

(Bhiwani News) भिवानी। दैनिक रेल यात्रियों ने गाड़ी संख्या 09632 रेवाड़ी-हिसार का समय बदलने की मांग को लेकर महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय जयपुर को ज्ञापन सौंपा। दैनिक रेल यात्री प्रवीन व अन्य यात्रियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि रेवाड़ी से भिवानी के लिए गाड़ी संख्या 14030 मेरठ-श्रीगंगानगर दोपहर 12:45 के बाद 5 घंटा 15 मिनट के अंतराल पर शाम को गाड़ी संख्या 09632 रेवाड़ी-हिसार 18 बजे है।

गाड़ी संख्या 09632 रेवाड़ी-हिसार के 18 बजे के बाद गाड़ी संख्या 14726 मथुरा-भिवानी 18:20 बजे मात्र 20 मिनट के अंतराल पर है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यात्रियों की समस्या को देखते हुए गाड़ी संख्या 09632 रेवाड़ी-हिसार का रेवाड़ी से चलने का समय 17:20 किया जाए। जिससे दैनिक यात्रियों को हो रही परेशानी का समाधान हो सके। यात्रियों ने मांग करते हुए कहा कि गाड़ी संख्या 09632 रेवाड़ी-हिसार का रेवाड़ी से चलने का समय 17:20 किया जाए ताकि वे सर्दी के मौसम में अपने काम से निपट कर समय पर घर पहुंच सकें।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : टीआईटीएस कॉलेज में नवाध्याय 24 फ्रैशर पार्टी का आयोजन