Bhiwani News : आदर्श महिला महाविद्यालय में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन

0
79
Bhiwani News : आदर्श महिला महाविद्यालय में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन
आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित अभिभावक शिक्षक बैठक में मौजूद शिक्षकगण व अभिभावक।

(Bhiwani News) भिवानी। स्नातक व स्नातकोत्तर छात्राओं के लिए आदर्श महिला महाविद्यालय में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों ने प्राध्यापिकाओ के साथ छात्राओं के भविष्य को लेकर बातचीत की। उन्होंने छात्राओं को भविष्य में कराए जाने वाले विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स, कक्षा गतिविधि एवं छात्राओं के सर्वांगीण विकास से संबंधित विभिन्न प्रश्न भी पूछे। जिसका प्राध्यापिकाओ ने बड़ी सरलता से उत्तर दिया।

आज कल महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होती जा रही

गौरतलब हैं महाविद्यालय प्राचार्या ने गंभीरत से प्रकाश डालते हुए बताया कि आज कल महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होती जा रही हैं, जिसके मद्देनजर विद्यार्थियों में अनुशासन, नैतिकता, समय प्रबंधन एवं कौशल जैसे गुण विलुप्त होते जा रहे हैं।

महाविद्यालय में आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यही रहा कि अभिभावकों को इस बात से अवगत करवाना कि वह अपने बच्चे को महाविद्यालय अवश्य भेजें उन्होंने यह भी बताया कि बैठक से पहले छात्राओं की हाजिरी को जांचा गया और जिन छात्राओं की हाजिरी 50 प्रतिशत से कम मिली उनके अभिभावकों को फोन करके अनिवार्य रूप से बैठक में आने को कहा गया।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की उन्नति में सबसे अहम भूमिका माता-पिता एवं गुरुजन की होती है। उनका आपस में तालमेल होना आवश्यक है। यदि किसी भी माता पिता को अपने बच्चों से संबंधित किसी प्रकार की कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है। तब वह महाविद्यालय आकर प्राप्त कर सकते हैं। सभा का आयोजन प्राचार्या डा. अलका मित्तल के मार्गदर्शन में संयोजिका डा. शालिनी व बबीता चौधरी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी : उपायुक्त