Bhiwani News : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए भिवानी में की पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

0
186
Paramilitary force deployed in Bhiwani to conduct assembly elections
वाहनों की जांच करते पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस कर्मी।

(Bhiwani News) भिवानी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भिवानी जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है। जिसके लिए एक तरफ जहां भिवानी जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है तो वही पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के लिहाज से व्यापक प्रबंध किए गए। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए भिवानी में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।

आचार संहिता की उल्लंघना रोकने के लिए की जा रही है वाहनों की जांच : एसएचओ सत्यनारायण

इस बारे में भिवानी सिटी थाना के एसएचओ सत्यनारायण ने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनी तैनात की गई, ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की खलल न पड़े। इसके अलावा भिवानी पुलिस द्वारा पैदल मार्च किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि भिवानी पुलिस व पैरामिलट्री फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से नाके लगाए गए है, ताकि आदर्श आचार संहिता की पालना करवाई जा सकें। इसके साथ आने जाने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है, ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो। गौरतलब होगा कि भिवानी जिला में मतदाताओं की कुल संख्या आठ लाख 73 हजार 798 से बढक़र आठ लाख 75 हजार 902 हो गई है। जिसमें कुल 4 लाख 62 हजार 538 पुरुष व 4 लाख 13 हजार 358 महिला मतदाता शामिल हैं।