• पंचायत में पहुंचे लोगों ने शशीरंजन परमार से धोखा करने वालों को जवाब देने का लिया फैसला

(Bhiwani News) भिवानी। भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने के बाद स्थानीय विकास नगर स्थित पूर्व विधायक शशीरंजन परमार के निवास पर शुक्रवार को तोशाम हल्के से कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई। मीटिंग में तोशाम हल्के के कोने-कोने से सभी कार्यकर्ताओं पहुंचे तथा उन्होंने शशीरंजन परमार का उनके हर फैसले मे पूरा साथ देने का आश्वासन दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तोशाम विधानसभा से चुनाव की लड़ाई लडऩे व उन्हे सिर्फ चुनाव लड़वाने तक के लिए ही नहीं, बल्कि तोशाम विधानसभा से जिताने तक का आश्वासन पूर्व विधायक शशीरंजन परमार को दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा ने शशीरंजन परमार का टिकट काटकर जनता व कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया है, क्योंकि शशीरंजन परमार पिछले लंबे समय से तोशाम की जनता के बीच में रहकर उनके समस्याओं का समाधान करवाने का काम कर रहे थे।

जिसके चलते परमार की यह कार्यप्रणाली आमजन को काफी रास आ रही थी। उन्होंने कहा कि शशीरंजन परमार के साथ हुए धोखे को तोशाम की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी तथा इसका जवाब शशीरंजन परमार को तोशाम से चुनाव लड़वाकर उन्हे तोशाम विधानसभा से विधायक बनाकर देंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने बताया कि 8 सितंबर को तोशाम हल्के के गांव कैरू में बाबा मुंगीपा धर्मशाला में तोशाम हल्के की महापंचायत का आयोजन किया  जाएगा। जिसमें जो भी फैसला जनता लेगी, वे जनता के उस आदेश का सम्मान करते हुए आगामी रणनीति तैयार करेंगे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : घनश्याम सर्राफ को पांचवी बार टिकट देने पर भाजपा लीगल सैल ने मिठाई बांटकर जताई खुशी