Bhiwani News : आपात स्थिति में पालेराम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सुरेंद्र संभ्रवाल व हरीश ने किया रक्तदान

0
101
Paleram Charitable Trust founders Surendra Sambharwal and Harish donated blood
आपात स्थिति में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित करते पूर्व पीएमओ डा. एडविन।
  • रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों का जीवन बचाने के लिए आगे आना प्रेरणादायी कदम : डा. एडविन

(Bhiwani News) भिवानी। जैसे-जैसे डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे अस्पतालों मे मरीजों की संख्या भी बढने लगी है। जिसके साथ ही रक्त की मांग भी बहुत बढ़ गई तथा ब्लड बैंकों मे रक्त की कमी होने लगी है। ऐसे में रक्तदान के प्रति लोगों मे जागरूकता होनी अत्यंत आवश्यक है, ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान जैसी सराहनीय मुहिम में अपनी भूमिका अदा करें तथा जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाने के लिए आगे आए। यह बात पूर्व पीएमओ डा. एडविन ने आपात स्थिति में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक से सूचना मिली थी कि उपचार के लिए दाखिल एक डेंगू के मरीज को तत्काल प्रभाव से एबी पोजटिव रक्त की जरूरत है।

जिसकी सूचना मिलते ही सक्रिय रक्तदाता पालेराम चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सुरेन्द्र संभ्रवाल एवं गांव हिंडोल से हरीश कुमार ब्लड बैंक पहुचे तथा उन्होंने रक्तदान किया। डॉ एडविन ने कहा कि रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों का जीवन बचाने के लिए आगे आना प्रेरणादायी कदम साबित होता है। शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा कहा कि रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद मरीज का जीवन बचाया जा सकता है। इसलिए रक्तदान को मानव सेवा की कड़ी सर्वोत्तम माना गया है। पालेराम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सुरेंद्र संभ्रवाल ने कहा कि युवाओं में सेवा भाव की भावना पैदा कर ही समाज और राष्ट्र का भला हो सकता है तथा रक्तदान से बड़ी सेवा भावना दूसरी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वयं रक्तदान के लिए जागरूक होने के साथ-साथ समाज को भी जागरूक करने के लिए आगे आना होगा।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में पहुंचीं 10 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता