(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भिवानी जिला की चार विधानसभा सीटों भिवानी, तोशाम, लोहारू व बवानीखेड़ा में तीन सीटों पर भाजपा ने तथा लोहारू विधानसभा की सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज कर की। वही भाजपा की जीत पर अनेक स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर व नाच-गाकर जश्र मनाया। विधानसभा रिजल्ट की बात करें तो भिवानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के घनश्याम सर्राफ ने कांग्रेस व माकपा गठबंधन के प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश को 32 हजार 714 मतों से हराया।
तोशाम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की श्रुति चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी अनिरूद्ध चौधरी को 14 हजार 257 मतों से हराया। बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कपूर वाल्मीकि ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल को 21 हजार 874 मतों से हराया। वही लोहारू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर फरटिया ने हरियाणा के वित्त मंत्री रहे जयप्रकाश दलाल को बहुत ही कम अंतर 792 मतों हराकर जीत दर्ज की। इस प्रकार भिवानी जिला की तीन विधानसभा सीटों भिवानी, तोशाम व बवानीखेड़ा पर भाजपा ने तथा एक विधानसभा सीटा लोहारू में कांग्रेस ने जीत दर्ज की।
तोशाम विधानसभा से भाजपा से विजेता श्रुति चौधरी ने कहा कि जनता ने उन्हे आर्शीवाद देकर विधानसभा में पहुंचाने का कार्य किया है। अब वे तोशाम क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी। वही बवानीखेड़ा से भाजपा जीत पर सीटें कपूर वाल्मीकि ने कहा कि भाजपा की नीतियों के चलते उन्हे जीत मिली है तथा वे गांव के हर वर्ग तथा हर क्षेत्र से सीधे जुड़े रहेंगे तथा आने वाले समय में क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे। वही भिवानी से बड़े मार्जन से चौथी बार विधायक बने भाजपा के घनश्याम सर्राफ ने कहा कि जनता ने फिर से उन पर विश्वास जताकर विधानसभा में भेजने का कार्य किया है तथा वे क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे तथा लोगों की आवाज विधानसभा में उठाएंगे
यह भी पढ़ें : Kurkushetra News : नायब सिंह सैनी की जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डु बांटकर जताई खुशी
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…