Bhiwani News : राजकीय कन्या महाविद्यालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

0
65
Orientation program organized in Government Girls College
राजकीय कन्या महाविद्यालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्टाफ सदस्य व छात्राएं।

(Bhiwani News ) लोहारू। राजकीय कन्या महाविद्यालय लोहारू में वीरवार को महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली प्रथम वर्ष की स्नातक छात्राओं के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को महाविद्यालय की मौजूदा नियमावली एवं वर्तमान सत्र में शुरू की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से परिचित कराना था। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने नवागंतुक छात्राओं का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

छात्राओं को महाविद्यालय समितियां के प्रभारियों से  अवगत कराया गया

उन्होंने छात्राओं को शैक्षणिक और पाठयक्रम गतिविधियों के अलावा परिसर में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं एवं संसाधनों से अवगत करवाया। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान छात्राओं को विभिन्न विषय कांबिनेशन और नए शुरू किए गए पाठ्यक्रमों जैसे मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स, स्किल एनहांसमेंट कोर्स, वैल्यू एडेड कोर्स के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्राओं को कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर व्यापक मार्गदर्शन दिया गया जिसमें टाइम टेबल, बस पास की सुविधा, लाइब्रेरी, एनएसएस एवं एनसीसी, खेल गतिविधियों, उपलब्ध छात्रवृत्ति, विषय परिवर्तन नीतियां एवं प्लेसमेंट सेल की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त छात्राओं को सभी विषयों में 75 की अनिवार्य व्याख्यान उपस्थिति एवं मध्य सेमेस्टर परीक्षा के महत्व के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही छात्राओं को महाविद्यालय समितियां के प्रभारियों से  अवगत कराया गया। अंत में छात्राओं को महाविद्यालय परिसर का भ्रमण भी करवाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ प्रथम वर्ष की सभी छात्राएं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : 16 अगस्त तक किसान करवाएं अपनी खरीफ फसल का बीमा

यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रक ने मारी टक्कर, राजस्थान के डाक कावडिए की मौत

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन शिवरात्रि पर आज श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक