Bhiwani News : संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा के दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा का आयोजन

0
194
Organizing the story of Shri Krishna Janmotsav in Hanuman Johri Temple
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा का वाचन करती कथावाचक दिव्या मिश्रा।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में 20 जुलाई से जारी संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा के दौरान वीरवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा का रसपान श्रद्धालुओं को करवाया गया। कथा का वाचन पंडित दिव्या मिश्रा द्वारा किया जा रहा है। वीरवार को कथा के दौरान बतौर मुख्य यजमान भाजपा नेता ठाकुर विक्रम सिंह पहुंचे। उनके साथ शिवकुमार चित्रकार, विजय सिंहमार व श्यामलाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने कहा कि जिस समय भगवान कृष्ण का जन्म हुआ, जेल के ताले टूट गये। पहरेदार सो गये। वासुदेव व देवकी बंधन मुक्त हो गए।

भगवान से सच्ची श्रद्धा एवं प्रेम करने वाला ही भगवान का सच्चा भक्त : चरणदास महाराज

प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है। कृपा न होने पर प्रभु मनुष्य को सभी सुखों से वंचित कर देते हैं। भगवान का जन्म होने के बाद वासुदेव ने भरी जमुना पार करके उन्हें गोकुल पहुंचा दिया। वहां से वह यशोदा के यहां पैदा हुई शक्तिरूपा बेटी को लेकर चले आये। इस दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद कंस द्वारा भेजे गए प्रतना, वत्सासुर, बकासुर का वध, वृंदावन धाम की महिला का भी विस्तार से वर्णन किया गया। इस दौरान कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ा, तब-तब भगवान अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए धरती पर अवतरित हुए। उन्होंने कहा कि भगवान से सच्ची श्रद्धा एवं प्रेम करने वाला ही भगवान का सच्चा भक्त होता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से ही मनुष्य का उद्धार होता है। इस अवसर पर अनेक श्रद्धालु गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर में 3 एकड़ में काटी गई अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का पीला पंजा

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : सीएम और राज्यमंत्री का 28 को कुरुक्षेत्र में भव्य अभिनंदन करेगा रोड़ समाज

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : सीबीएलयू में छात्रावास निर्माण के लिए बजट आवंटन हेतु एबीवीपी ने वित्त मंत्री को सौंपा मांगपत्र