Bhiwani News : नव वर्ष के उपलक्ष में आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

0
92
Bhiwani News : नव वर्ष के उपलक्ष में आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम को संबोधित करती शाखा संचालिका बीके रजनी बहन।

(Bhiwani News) भिवानी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय,दिव्य भवन रूद्रा कॉलोनी में नव वर्ष के उपलक्ष में आध्यात्मिक कार्यक्रम के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी समागम देखने को मिला।

इस दौरान शाखा संचालिका बीके रजनी बहन ने कहा कि हमे ना केवल पुराने वर्ष को विदाई देनी है, बल्कि उसके साथ-साथ हमें हमारे मन के अंदर जो भी पुरानी कड़वाहट भरी बातें, पुराने दु:ख देने वाली यादें, नफरत, घृणा, एक-दूसरे के प्रति बदले की भावना, आपसी मन-मुटाव इन सब को विदाई देकर, अपने जीवन में नए संस्कारों को प्रेम, सद्भावना और एक दूसरे को आगे बढ़ाने की भावना को लाकर नए वर्ष की बधाई देनी है।

ताकि नव वर्ष मनाने के साथ-साथ हम अपने जीवन में भी कुछ नया बन पाए और इस समाज को दुनिया को भी पुन: नई दुनिया स्वर्ग बना पाएं, इस अवसर पर बीके रोहित, बीके शीतल, बीके दिव्या, बीके वंदना, बीके संगीता, बीके वशिष्ठ सहित अनेक बीके भाई-बहन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आपसी प्रेम व सहयोग की भावना का विकास करते हैं खुशियों की दीवार जैसे कार्यक्रम: संजय रामफल