(Bhiwani News) भिवानी। गांव हालुवास स्थित हनुमान मंदिर धाम में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे तथा भगवान हनुमान की महिमा का गुणगान किया। का गुणगान किया और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट की तरफ से समाजसेवी सुशील बुवानीवाला, आशीष बंसल, रमन जैन, पंकज गोयल, सुनील सर्राफ को बाबा का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर समाजसेवी सुशील बुवानीवाला ने बताया कि चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव को देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है और यह देश के लिए हर्षोल्लास का दिन है। उन्होंने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव का दिन भगवान राम व हनुमान भक्तों के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिन हनुमान का पूजन करने से शनि प्रकोप से भी छुटकारा मिलता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से एक तरफ जहां आत्मिक संतुष्टि मिलती है तो वही दूसरी तरफ सनातन धर्म को भी मजबूती मिलती है।
Bhiwani News : शिक्षा के साथ-साथ इंसान का आचार और विचार का भी सही होना है जरूरी : बंडारू दत्तात्रेय