(Bhiwani News)  भिवानी। हर माह की 9 तारीख के कैंप के तहत बुधवार को गर्भवती महिलाओं हेतु डा. वंदना पूनिया ने अपनी सेवाएं दी और 42 गर्भवती महिलाओं की गहन जांच की और खून, पेशाब, अल्ट्रासाउंड, बीपी हार्ट रेट की जांच के उपरांत उचित दवा दी। इनमें से 9 गर्भवती महिलाएं दूसरी बीमारियों की वजह से हाई रिस्क ग्रुप में थी, जिनको उचित सलाह एवं दवा दी गई।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कैंप के निमित्त ढाणा रोड यूपीसीएचसी में पिछले आठ साल से निरंतरता एवं उच्च कोटि की सेवाओं की सराहना की जाती है। डा. वंदना पूनिया ने गर्भवती महिलाओं के साथ आए अभिभावकों से उनका विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया।  स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने भी सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एक मील का पत्थर साबित हुआ है।

वंदना पुनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह अभियान 8 वर्ष से ज्यादा समय पहले जून 2016 में चालू किया गया था। स्वास्थ्य मंत्री, महानिदेशक, सिविल सर्जन भिवानी डा. रघुबीर सिंह आदि ने प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सकों की सेवाओं की तारीफ की है। डॉ . करन पूनिया भी इन मेडिकल बीमारियों को ठीक करने हेतु कैंप में लगातार सेवाएं देते आ रहे है।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भाजपा लीगल सैल ने भाजपा व घनश्याम सर्राफ की जीत की खुशी में बांटी मिठाई