(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय किरोड़ीमल शिक्षण महाविद्यालय में सोमवार को चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा निर्देशित विषय उद्यमिता प्रोत्साहन विषय पर एक विस्तार भाषण का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डा. राजीव कुमार ने सर्वप्रथम सम्मेलन के मुख्य वक्ता डॉ. संजीव वशिष्ठ का स्वागत किया तथा उनका विद्यार्थियों से परिचय करवाया।
स्वावलंबी बनने के लिए उद्यमिता को प्रोत्साहन देना होगा : डॉ. संजीव
डॉ. संजीव वशिष्ठ ने अपने व्याखान में बताया की विश्वविद्यालय ने स्वरोजगार केन्द्र की स्थापना की है, जिसके अंतर्गत 11 क्लब कार्यरत है। साथ ही उन्होंने बताया की स्वावलंबी बनने के लिए उद्यमिता को प्रोत्साहन देना होगा। अपने विस्तृत व्याखान के समापन पर बताया की हमें कोई भी निवेश अपनी रूची के अनुसार करना चाहिए।
डॉ. संजीव वशिष्ठ ने बताया की रोजगार संकुचित होते जा रहे है इसलिए हमें आरंभिक जीवन से ही कमाई शुरू कर देनी चाहिए। सरकारी नौकरियां मात्र 10 प्रतिशत तक सीमित है, जबकि निजी क्षेत्र में रोजगार की संभावना 90 प्रतिशत है। उन्होंने बताया की हमें इन सबसे अलग सोचना होगा।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार गोयल ने डा. संजीव वशिष्ठ का कॉलेज में आकर विद्यार्थियों को उद्यमिता के विषम में ज्ञान देने पर विशेष धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी के चयनित छात्र और शिक्षक 31वें राष्ट्रीय साहसिक महोत्सव-2025 में लेंगे भाग : अदलखा