Bhiwani News : एक दिवसीय खंड स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

0
118
Organizing a one day block level cultural competition
कार्यक्रम में प्रतिभागियों का परिचय देते मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर।

(Bhiwani News) भिवानी। कई बार बच्चों की प्रतिभा स्टेज फोबिया के डर के तले दबी रह जाती है, जिसके चलते होनहार प्रतिभाएं भी रेस में पीछे रह जाती है। ऐसे में सरकार व शिक्षा विभाग ने प्रतिभावान बच्चों के मन से स्टेज फोबिया को दूर करने के उद्देश्य से खंड स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता किए जाने के निर्देश दिए है। इन्ही निर्देशों का पालन करते हुए मंगलवार को स्थानीय मॉडल संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय अंडर-11 आयु वर्ग की लडक़े व लड़कियों की खंड स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में खंड स्तर के सभी सरकारी व नीजि विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भिवानी के खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर पहुंचे तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल अधिकारी प्राचार्य प्रवेश गौतम ने की तथा मंच का संचालन प्रवक्ता आशुतोष ने किया।

खंड स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 80 बच्चों ने विभिन्न 7 इवेंट्स में दिखाई अपनी प्रतिभा

मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खंड के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों के करीब 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा विभिन्न इवेंट में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के प्रथम प्रतिभागी 29 अगस्त को स्थानीय पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा जिला स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बीईओ ने बताया कि सरकार का उद्देश्य बच्चों के मन से स्टेज फोबिया को निकालकर उन्हे शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी पारंगत बनाना है, ताकि राष्ट्र निर्माण में बच्चे अपनी भूमिका अदा कर सकें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है।

बच्चों के मन से स्टेज फोबिया को बाहर निकाल उनका सर्वांगीण विकास है उद्देश्य : शिवकुमार तंवर

कार्यक्रम के संयोजक व शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने बताया कि अंडर-11 आयु वर्ग की खंड स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सिंगल एक्टिंग, समूह नृत्य, रागिनी, फैंसी ड्रैस, चित्रकला, एकल नृत्य, समूह नृत्य आदि 7 इवेंट करवाए गए। उन्होंने बताया कि लड़कियों की प्रतियोगिता में सिंगल एक्टिंग में अमीशा, रागिनी में यशिका, फैंसी ड्रैस में अनन्या श्योराण, चित्रकला में मानवी, एकल नृत्य में ऐंजल, समूह गायन वंशिका कालरा, भाविका, निशा, उमंग, जिव्यांशा, कीर्ति व रियांशी,  समूह गायन में दीक्षा, गुंजन, परि गुप्ता, प्राची, माही, गुंजन, याचिका, हर्षिता, सुरभी प्रथम रही। इस प्रकार लडक़ों की सिंगल एक्टिंग में प्रशांत, रागिनी में अनुभव राघव, फैंसी ड्रैस में हार्दिक वशिष्ठ, पेंटिंग में निशांत प्रथम रहे।